जयपुर 05 मई 2019 लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए चुनाव आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्दशों की पालना में की जा रही सतत निगरानी एवं नाकाबंदी के दौरान शनिवार को एसएसटी दल ने अवैध रूप से ले जायी जा रही 2 लाख रुपये की राषि जब्त की गई है।
विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जयपुर वृत्त द्वितीय की डीआईजी (स्टाम्प) आशु चौधरी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर की एसएसटी टीम नम्बर 8 ने दुगार्पुरा पुलिया के नीचे नाकाबंदी के दौरान रोहित अग्रवाल निवासी शाही बाग अहमदाबाद की गाडी की डिग्गी में यह राशि बरामद की है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट मुरारी लाल विजय ने उक्त राशि जब्त की है।
पत्रिका जगत Positive Journalism