राजस्थान में सबकी नजर है 19 वर्षय युवा डॉ ध्रुव सनाढ़य पर राजस्थान में अभी युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम आने वाला है डॉ ध्रुव सनाढ़य आज तक के युवा कांग्रेस के इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रत्याशी है डॉ ध्रुव सनाढ़य चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि चुनाव परिणाम मेरे पक्ष में हो या ना हो पर देश में जो अन्याय हो रहे हैं उनके खिलाफ लड़ता रहूंगा डॉ ध्रुव सनाढ़य वर्तमान में नागमणि कुशवाहा पूर्व केंद्रीय मंत्री के निजी सहायक है और अल्पसंख्यक आयोग सद्भावना समिति ( दिल्ली सरकार ) में सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
पत्रिका जगत Positive Journalism