जयपुर 06 मई 2019 आदर्श नगर थाना इलाके में स्थित श्मसान घाट के पास शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। आग ने पास में खड़ी तीन अन्य कारों को भी आगोश में ले लिया। आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तीन दमकल मौके पर पहुंची और एक घंटे में आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार घटना रात करीब पौने दो बजे की है। आग से कारें जल कर राख हो गई। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आग से मकान की दीवार को भी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
पत्रिका जगत Positive Journalism