कोटा, 20 दिसंबर, 2023 : एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के एलन-एस जयपुर के विद्यार्थियों ने कॉमर्स ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कॉमर्स ओलंपियाड परीक्षा में बेहतर परिणामों से स्टूडेंट्स के साथ पेरेंट्स और फैकल्टीज में उत्साह है। एलन एस कॉमर्स के मेंटोर मनीष अग्रवाल ने बताया कि एलन एस स्टूडेंट यशस्व गोयल एवं तनिष्क श्रीमल ने राष्ट्रीय स्तर पर टॉप-25 विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त किया।, इसी तरह लक्ष्य अग्रवाल एवं रक्षित शर्मा ने टॉप-50 विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त किया।
कॉमर्स ओलंपियाड की परीक्षा 3 दिसंबर, को देशभर में हुई थी, एलन-एस के मार्गदर्शन में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत से शानदार परिणाम हासिल कर एलन के 36 वर्षों के अद्भुत परिणाम लाने के सिलसिले को जारी रखा है।
पत्रिका जगत Positive Journalism