Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर,18जुलाई2020 आज जहां देश मे बढ़ते कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है,वही इससे लड़ाई भी जारी हे, साथ ही लोगो को यह समझाना भी जरुरी है की कोरोना से लड़ाई मे छोटा सा मास्क भी एक बहुत बड़ा हथियार है, इसलिए खुद भी मास्क पहने और दुसरो को भी समझाये,यही मैसेज दे रही है
ये सिर्फ दो मिनट की ये शॉर्ट फ़िल्म “theMASK” जिसका पोस्टर आज राजस्थान पुलिस मे कार्यरत S.H.O श्री विक्रम सिंह चारण (जालूपुरा थाना ) द्वारा लॉन्च किया गया और साथ ही फिल्म को ऑनलाइन मीडिया पर रिलीज़ भी किया गया,उन्होंने कहाँ की ऐसे समय मे इस तरह जी सामाजिक फिल्मो की शख्त जरूरत है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और इस आपदा के समय मे समाज और देश को बचाये, साथ ही उन्होंने कहाँ की इस दो मिनट की इस फ़िल्म को सभी जरूर देखे और अपने साथियो मे शेयर करें.इस लांच के दौरान डायरेक्टर मोहसिन खान,एक्टर ज़फर ऐज़ाज़,के साथ मंजूर खान,और आसिफ खान मौजूद रहे.
पत्रिका जगत Positive Journalism