Edit-Swadesh Kapil
अलवर 28 जुलाई 2020 -अलवर राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की ओर से मंगलवार को शहीद स्मारक पर दीप मालिका सजा कर कारगिल शहीदों ओर पिछले साल पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। संगठन ने कहा कि हमने इस बार निर्णय लिया था की शहीदों और कारगिल विजय की याद में ना मोमबत्ती जलाएंगे ना पुष्प अर्पित करेंगे। बल्कि दीपक की एक माला बनाएंगे ओर उसी के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि देकर कारगिल विजय को मनाएंगे।संगठन की शालू सोनी ने बताया की दीपों के माध्यम से कारगिल विजय लिखा गया है और भारत का नक्शा भी तैयार किया गया है ।उनका कहना है कि उनके इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है की देश में नौकर पैदा ना होकर सैनिक पैदा हो और हर मां को अपने बेटे को सेना में भेज कर गर्व हो ।उन्होंने कहा की माताएं ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को सेना में भेजें ताकि वह देश हित में अपना जीवन भी कुर्बान कर सकें ।उन्होंने कहा कि यह देश तभी सुरक्षित है जब हमारा सैनिक मनोबल के साथ सुरक्षित और निडर होकर सीमा पर डटा है।
पत्रिका जगत Positive Journalism