Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 06 अगस्त 2020 – राम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष में आम जनता ने भी दीप जलाकर खुशी जाहिर की घरों में मंदिरों में दीपक जलाकर अपने मन की भावनाओं को प्रकट किया आज दिन भर लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला और शाम होते होते आतिशबाजी और दीपक जलते हुए दिखाई देने लगे आज अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के भव्य उपलक्ष्य में हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान ने शिव मंदिर, रोड नंबर 5, सीकर रोड पर 251 दीपक, ढोल नगाड़े ,लड्डू एवं भव्य आतिशबाजी की गई। इस मौके पर समिति के संरक्षक संस्थापक राजेंद्र सदानंद जी महाराज ,सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
पत्रिका जगत Positive Journalism