Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 20 अगस्त 2020 – प्राइड मॉडल्स व जे.एस. प्रोडक्शन के द्वारा ऑनलाइन कॉम्पिटिशन का रिजल्ट 18 अगस्त को अनाउंस किया गया। कॉम्पिटिशन की विनर नन्ही कीवी गुप्ता रही। कॉम्पिटिशन आर्गेनाइजर रितु खंडेलवाल ने बताया कि कॉम्पिटिशन में 300 बच्चों ने भाग लिया व 0 से 4 वर्ष के ग्रुप में नन्ही कीवी गुप्ता ने प्रथम ,अयांश द्वितीय, राधिका तृतीय स्थान, 5 से 8 वर्ष के ग्रुप में सिद्धिका प्रथम, विहान द्वितीय, जहान्वी तृतीय, 9 से 12 वर्ष के ग्रुप में शिल्पी प्रथम, याशिका द्वितीय, अरुण तृतीय स्थान पर रहे।मुख्य अतिथि में डॉक्टर राम वर्मा,जे.एस. प्रोडक्शन ब्रांड किड्स एम्बेसडर निवेदिता सोनी,भारत दयाल,मिस जयपुर कोमल, खुशी,मुस्कान,आदि रहे।।
पत्रिका जगत Positive Journalism