Edit-Swadesh Kapil
भिवाड़ी (अलवर )1 सितंबर 2020 -अलवर जिले के भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधीन सभी पुलिस थानों में राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पिछले 24 घंटे में नियमों की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 131 व्यक्तियों को फेस मास्क नहीं लगाने व 221 व्यक्तियों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर चालान किया गया। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब तक भिवाड़ी पुलिस द्वारा 20063 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई जिन से 31 लाख 43 हजार ₹900 का जुर्माना वसूला गया। भिवाड़ी पुलिस द्वारा आज मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 21 वाहनों के चालान किए गए जिनमें 11 वाहनों को जप्त किया गया।
पत्रिका जगत Positive Journalism