Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 30 सितम्बर 2020 -वर्षों से, हमारी दादी और मां चमकदार त्वचा और काले व घने बालों के प्राकृतिक सौंदर्य के लिए अपने सुझाव और तरीके बताती आ रही हैं। घरेलू ब्रांड्स भी अब हमारी दादी-नानी के प्राचीन ज्ञान के गुणों वाले उत्पाद बाजार में लेकर आ रहे हैं। इन उत्पादों का निर्माण हल्दी, चंदन, नीम, तुलसी, एलोवेरा, नारियल तेल, शहद, गुलाब, केसर, कुमकुमआदी जैसी प्राकृतिक सामग्रियों से किया जा रहा है।
अमेजन ब्यूटी ने ‘इंडियन ब्यूटी स्टोर’ को लॉन्च किया है, जो बहुत सारे भारतीय ब्रांड्स का एक घर है। यहां आपकी सभी सुंदरता संबंधी उत्पादों को पेश किया गया है। उपभोक्ता यहां चुनिंदा ब्रांड्स पर 50 प्रतिशत छूट के साथ हेयर, स्किन, बाथ और बॉडी से संबंधित उत्पादों का चयन कर सकते हैं। खूबसूरत सुंदरता पाने के लिए इस रोमांचक नए स्टोर पर कामा आयुर्वेद, सुगर कॉस्मेटिक्स, मॉम्स को, गुड वाइब्स, मामाअर्थ, बायोटिक और वॉव आदि ब्रांड्स का चयन आप कर सकते हैं।
पत्रिका जगत Positive Journalism