Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 16 अक्टूबर 2020 श्री जमवाय माता सेवा समिति ग्रीन पार्क विस्तार दादी का फाटक से दसवीं पद यात्रा रवाना हुई
आज सुबह वैष्णो माता मंदिर ग्रीन पार्क विस्तार से हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री जमवाय माता की दसवीं पद यात्रा का शुभारंभ हुआ। विश्व महामारी के चलते यात्रा में इस वर्ष समिती के सदस्यों को ही सम्मिलित किया गया और सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेस व मास्क लगाकर पद यात्रा में करीब दस सदस्य ध्वज पुजा कर के रवाना हुऐ। ध्वज पुजा में रामसिंह जी राजावत, मदनसिंह जी राठौड, हरसिंह जी राठौड ,मंदिर मंहत व कालोनी निवासी सम्मिलित हुये। यात्रा ग्रीनपार्क से सुबह आठ बजे रवाना हो कर मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, माउंट रोड, रामगढरोड, नाई की थडी सायपुरा लाली रामगढ होते हुऐ आज रात्रि में जमवाय माता धाम पहुचेगी। यात्रा में भरत सिंह राजावत, सुरेन्द्र सिंह राजावत, रणवीर सिंह राजावत, विजेन्द्र सिंह राठौड, शिवराज सिंह खानडी, महिपाल सिंह, सज्जन सिंह, विरेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह आदी पदयात्रा में सम्मिलित हुये
पत्रिका जगत Positive Journalism