Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 30 दिसंबर 2020 – विरगो लेमीनेटस प्राईवेट लिमिटेड ( एसीपी डिवीजन) कम्पनी द्वारा नंदपुरी शर्मा कॉलोनी राजस्थान जयपुर मे अपने फैब्रिकेटर्स को स्कीम वितरित की गई कंपनी के ऑथराइज्ड डिसटीब्यूटर प्रभुदयाल एण्ड सन्स के मौजूदगी में फेब्रीकेटों को विरगो विजेता स्कीम वितरित की हैं।विरगो एसीपी डिवीजन कम्पनी के महाप्रबंधक मोहन शर्मा जी एवं उनकी टीम ने बताया कि स्कीम के तहत गुलाब कुमावत को उपहार में रॉयल इनफील्ड (त्वलंस म्दपिमसक) भेंट की हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भी यह स्कीम लागू हैं और ज्यादा से ज्यादा फेब्रीकेट कम्पनी से जुडकर स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। अभी कंपनी का बूस्टर प्लान लॉन्च किया है जिसमें गोवा ट्रिप का स्कीम का ऐलान किया गया है
पत्रिका जगत Positive Journalism