Editor-Manish Mathur
जयपुर 01 जनवरी 2021 – राजेश सिंह को अपने प्रतिभा की बदौलत एक के बाद एक काम मिल रहा है और वो अपने उत्तरदायित्व को बखूबी निभा भी रहे हैं। कई फिल्मों और सीरियल में काम कर चुके राजेश सिंह आजकल लोनावला में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे जिसकी शूटिंग लगभग समाप्त हो चुकी है। हाल ही में इन्हें सावधान इंडिया के लिए साईन किया गया है जिसकी शूटिंग शीघ्र ही शुरू होगी। सावधान इंडिया माहिर फिल्म्स के बैनर बनने वाली बहुचर्चित शो है जो स्टार भारत चैनेल पर प्रसारित होती है। यह शो अपने आस पास हो रहे घटनाओं पर आधारित होता है जो दर्शकों को किसी अनहोनी से सचेत और जागरूक करता है। वैसे तो राजेश कई टीवी सीरीज में काम कर चुके हैं परन्तु अब तक के सभी शोज़ जेनेरल एंटरटेनमेंट है। यह प्रथम बार होगा जब राजेश किसी टीवी क्राइम शो साईन किये हों। संजना सिनेग्लोबल से बात करते हुए राजेश सिंह ने कहा की इस बार मैं क्राइम शो कर रहा हुँ। मेरे प्रशंसकों ने हमेशा मेरा साथ दिया है और आशा करता हुँ की आगे भी इसी तरह दर्शकों का साथ बना रहेगा। मैं मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों समेत सभी भारतवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये और बधाई देता हुँ।
पत्रिका जगत Positive Journalism