आईपीएल क्रिकेट मैच में करोड़ों का सट्टा लगाने वाले ऑनलाइन सट्टा किंग दीपक पटवारी सहित तीन गिरफ्तार

जयपुर 02 मई 2019 क्राइम ब्रांच और चित्रकूट थाना पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए आईपीएल किके्रट मैच में करोड़ों का सट्टा लगाने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए ऑनलाइन सट्टा किंग दीपक पटवारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने  बताया कि जयपुर शहर में आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान अवैध रूप से सट्टे के कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर करोड़ो रुपए  के हिसाब व  सट्टा उपकरण बरामद किए गए।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध  प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके के महादेव नगर स्थित एक मकान में आईपीएल क्रिकेट मैच
रॉयल चैलेंज बैंगलोर व राजस्थान रॉयल के मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर  क्राईमब्रान्च व  चित्रकूट थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप में एक साथ कार्रवाई करते हुए मकान में दबिश दी गई। जहां मौके पर पर  क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन  इलैक्ट्रोनिक उपकरणों के माध्यम से   सट्टे की खाई वाली करते पाए जाने  दीपक पटवारी (39)निवासी नेमी सागर कॉलोनी वैशाली नगर ,राघव खण्डेलवाल (23) निवासी सीताबाडी टोंक रोड व संजय गोधा (49)निवासी महारानी फार्म दुगार्पुरा को गिरफ्तार किया गया हैऔर तीनों से 12 मोबाइल,7 बेसिक फोन,1 एलईडी,3 लैपटॉप सहित  सट्टा उपकरण बरामद किए गए है।
जयपुर शहर में ऑनलाइन अकाउंट द्वारा क्रिकेट सटटा करवाने का अलग तरीके का खुलासा किया गया है आरोपी  द्वारा इलैक्ट्रोनिक उपकरणों द्वारा चैन सिस्टम से अकाउंट खोल कर देश के विभिन्न हिस्सों में क्रिकेट सटटा करवाने की जानकारी मिली है जिसके बारे में गहनता से  अनुसंधान जारी है। इसमे ओर भी अहम खुलासे होने  की संभावना जताई जा रही है।

About Manish Mathur