हथियार लेकर वारदात करने की फिराक में घूम रहे थे ,पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा

जयपुर 02मई 2019 कानोता थाना पुलिस ने हथियार लेकर वारदात करने की फिराक में घूम रहे  दो बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से दो अवैध हथियार तीन जिन्दा कारतूस व एक खाली कारतूस का खोल बरामद किए है।
अतिरिक्त  पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके में दो व्यक्ति अवैध हथियारों सहित कोई वारदात करने की फिराक में घूम रहे है। इस पर पुलिस टीम का गठन कर  सूचना व हुलिए के आधार पर भगवान सहाय मीणा(21) व  देवी सहाय (33) को गिरफ्तार किया गया है और दोनों ही करौली जिले के रहने वाले है।
पुलिस ने बताया कि भगवान सहाय ने पूछताछ में बताया कि दो दिन पूर्व  गांव सिघान  हिण्डौन जिला करौली में आपसी रंजिश के चलते अपने ही परिवार के कोशल मीणा पर फायरिंग की जिससे कोशल मीणा के पैर पर गोली लगी, जिसके चलले गांव सिघान में काफी दहशत भरा माहौल है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व  में भी पुलिस थाना हिण्डौन सिंटी में फायरिंग व चोरी जैसे वारदातों के मामले दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में  कई गंभीर वारदातें खुलने की आंशका जताई जा रही है।

About Manish Mathur