जयपुर 05 मई 2019 गलतागेट थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश राह चलती एक महिला के हाथ से झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
पुलिस के अनुसार पीड़िता आशा खण्डेलवाल निवासी गोविन्द वाटिका दिल्ली रोड ने मामला दर्ज करवाया कि वह शुक्रवार की शाम को बाजार से खरीददारी कर पैदल घर की तरफ लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में चुंगी के पास गणेश मंदिर के सामने दिल्ली हाईवेपर पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और हाथ पर झपट्टा मारते हुए मोबाइल छीन कर ले गए। अचानक हुई वारदात में महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही बाइक सवार बदमाश तेज रफ्तार से बाइक को दौड़ाते हुए उसकी आखों से ओझल हो गए। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर हुलिए के आधार पर नाकाबंदी भी करवाई गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है।
पत्रिका जगत Positive Journalism