इंडियाफर्स्‍ट लाइफ देगा बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्डधारकों को विशेष कोविड-19 और हॉस्पिटल कैश कवर

Edit-Rashmi Sharma

 जयपुर 04 जुलाई 2020 – बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रवर्तित, इंडियाफर्स्‍ट लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड (इंडियाफर्स्‍ट लाइफ), बीओबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (बीओबी फाइनेंशियल) के साथ मिलकर खास तरह का ग्रुप इंश्‍योरेंस उपलब्‍ध करायेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली अनुषंगी, बीओबी फाइनेंशियल के साथ मिलकर प्रदान किया जाने वाला यह इंश्‍योरेंस कवर, अस्‍पताल में भर्ती होने या कोविड-19 की पहचान के बाद आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। बीओबी फाइनेंशियल के क्रेडिट कार्ड ग्राहक अलग-अलग तरह के हैं, जो बस एक बटन दबाकर इंडियाफर्स्‍ट लाइफ का यह बीमा लाभ ले सकेंगे।

 इंडियाफर्स्‍ट लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड के उप-मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, ऋषभ गांधी ने कहा, ”हमें बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ जुड़कर उनके क्रेडिट कार्डधारकों को हमारी सेवाएं उपलब्‍ध कराने की बेहद खुशी है। इस गठबंधन के जरिए, इंडियाफर्स्‍ट हॉस्पि केयर प्‍लान लेने वाले ग्राहक, कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने पर और किसी भी अन्‍य कारण से 24 घंटे से अधिक समय तक अस्‍पताल में भर्ती रहने की स्थिति में इसकी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। हमारी #CustomerFirst फिलॉसफी के अनुरूप, हमने सुनिश्चित किया है कि ग्राहकों द्वारा हमारी वेबसाइट पर घर बैठे इंश्‍योरेंस का चुनाव किये जाने के बाद उन्‍हें इसका संपूर्ण डिजिटल अनुभव प्राप्‍त हो।

 बीओबी फाइनेंशियल सॉल्‍यूशंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, शैलेन्‍द्र सिंह ने बताया, ”हमें हमारे डिजिटल साधनों के जानकार ग्राहकों की आवश्‍यकताएं पूरी करने और उन्‍हें तुरंत, आसान एवं सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने हेतु इंडियाफर्स्‍ट लाइफ के साथ सहयोग करने की खुशी है। इस सहयोग के जरिए, हम हमारे बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्डधारकों को सुविधाजनक, प्रतिस्‍पर्द्धी कीमत पर और आसानी से सुलभ बीमा प्‍लान उपलब्‍ध करायेंगे, जो कि कोविड-19 कम कैश बेनफिट उत्‍पाद है। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड ग्राहक स्‍वेच्‍छापूर्वक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं और फ्रीक्‍वेंसी, नकद लाभ/हॉस्पिटलाइजेशन लाभ विकल्‍पों का चुनाव कर सकते हैं।

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के विषय में:

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। इसकी चुकता शेयर पूंजी 635 करोड़ रु. है। यह देश की सबसे युवा जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के दो सबसे बड़े बैंकों – बैंक ऑफ बड़ौदा और आंध्रा बैंक द्वारा प्रवर्तित है। इंडियाफर्स्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा की 44 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आंध्रा बैंक 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मॉरिशस के कानून के तहत शुरू किये गये कॉर्पोरेट निकाय, कार्मेल पॉइंट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड की कार्मेल पॉइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और वारबर्ग पिनकस एलएलसी द्वारा प्रबंधित प्राइवेट इक्विटी फंड्स के स्वामित्व वाली इस कंपनी का भी इंडियाफर्स्ट लाइफ में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अधिक जानकारी हेतु, कृपया https://www.indiafirstlife.com/ पर जाएं।

बीओबी फाइनेंशियल सॉल्‍यूशंस लिमिटेड के विषय में

बीओबी फाइनेंशियल सॉल्‍यूशंस लिमिटेड (पूर्व नाम ‘बॉबकार्ड्स लिमिटेड) की स्‍थापना वर्ष 1994 में हुई थी। यह नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है, जो भारत के शीर्ष बैंकों में से एक, बैंक ऑफ बड़ौदा की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली अनुषंगी है। कंपनी का कारोबार प्रमुख रूप से क्रेडिट कार्ड्स में है। ये आसान और सहजतापूर्वक समझे जा सकने योग्‍य उत्‍पाद हैं जिनकी न केवल कीमत उचित है बल्कि सर्विसिंग भी शानदार है। अधिक जानकारी हेतु, कृपया www.bobfinancial.com पर जाएं।

About Manish Mathur