प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

पत्रिका जगत

नई दिल्ली, 31 अगस्त 2020। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया। वे 84 साल के थे और लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे। उनके बेटे ने ट्वीट के माध्यम से पूर्व राष्ट्रपति के निधन की जानकारी दी।

इससे पहले उनके खराब स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने बताया था कि उनके स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की गई थी, क्योंकि उन्हें फेफड़े में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक लगा है। सेप्टिक शॉक की स्थिति में रक्तचाप काम करना बंद कर देता है और शरीर के अंग पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त नहीं कर पाते हैं।

सेना के अनुसंधान एवं रेफरल अस्पताल ने बताया था कि 84 वर्षीय मुखर्जी का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि वे गहरे कोमा में थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था। मुखर्जी वर्ष 2012 से 2017 के बीच देश के 13वें राष्ट्रपति थे।

About Manish Mathur