धर्म और कर्म के बीच जीत बहन की

Edit-Dinesh Bhardwaj

जयपुर 04 अगस्त 2020 – प्रेम और विश्वास की डोर से बंधा यह त्यौहार भाई बहन के विश्वास की डोर राखी से एक दूसरे को जोड़कर रखकर एक दूसरे के फर्ज और कर्तव्य की याद दिलाता हुआ रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार का बंधन कई वर्षों से मनाया जा रहा है लेकिन इस बार भाई-बहन के बीच कोरोनावायरस ने दीवार खड़ी कर दी लेकिन कोरोनावायरस भी भाई-बहन के इस अटूट प्रेम के बंधन को रोक नहीं पा रहा है जहां पूरी दुनिया कोरोनावायरस से डरी हुई सेमी सी भयभीत है वही आज रक्षाबंधन के दिन आरयूएचएस हॉस्पिटल जहा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ईलाज हो रहा है। वहां कार्यरत सतीश गुप्ता ड्यूटी के बीच समय निकाल कर पीपीई किट में ही अपनी बहन से राखी बंधवाने पहुंच गए उन्होंने घर के बाहर ही अपनी बहन से राखी बंधवा ई और फिर ड्यूटी पर चल दिए इसीलिए कहते हैं कि धर्म और कर्म के बीच जीत पहन के प्यार की ही होती है।

About Manish Mathur