गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान ऑनलाइन वर्चुअल परिचय सम्मेलन में 51 जोडे तय

Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर  21 सितंबर 2020  – गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया कि दिनांक 20 सितम्बर 2020 को गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान का तेरवा अंतरराष्ट्रीय स्तर का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया कोरोना की वजह से परिचय सम्मेलन ऑनलाइन वर्चुअल आधार पर हुआ जिसमें समाज के 51 जोड़े तय किए गए परिचय सम्मेलन में समाज के युवक युवती की विवरणिका युगल दर्पण का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष विजय हरितवाल  प्रमुख महामंत्री रामस्वरूप जोशी युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया महिला प्रदेश अध्यक्ष मंजू शर्मा पार्षद ने किया
पंकज पचलंगिया ने बताया की परिचय सम्मेलन में भारत के सभी राज्यों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय प्रविष्ठियां भी प्राप्त हुई तथा सम्मेलन सुबह 10:00 बजे गौड़ ब्राह्मण समाज उपयोगी भवन भगवान परशुराम परिसर सेक्टर 4 विद्याधर नगर जयपुर से आनलाईल आयोजित किया गया जिसमें समाज के सभी युवाओं ने एक राय होकर दहेज रूपी अभिशाप को खत्म करने की शपथ ली युवाओं ने आगे बढ़कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व सबको बढ़ाओ अभियान की शुरुआत की परिचय सम्मेलन समाज के  350 से अधिक विवाह योग्य युवक युवती ने आपस में परिचय दिया तथा परिचय सम्मेलन में सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना गाइडलाइन की पालना की गई परिचय सम्मेलन में समाज के 51 जोड़ी तय हुए

About Manish Mathur