मानसरोवर एस.एच.ओ. दिलीप सोनी के खिलाफ vigilance कर रही है जॉच

Edit-Roshan Jha

जयपुर 15 सितम्बर 2020 यह कि मानसरोवर थाना एस.एच.ओ.- दिलीप सोनी ने आपसी रंजीश रखते हुए मुकेश कुमार महावर व किरण शेखावत के खिलाफ धारा 66, 419 और धारा 465 में मुकदमा नं. 477/20 दर्ज किया, क्योंकि मुकेश कुमार महावर व दिलीप सोनी के मध्य एक (मु.नं. 507/019) का विवाद चल रहा था, उसमे वह मुकेश कुमार महावर को मुजरिम बनाना चाहता था और उस मुकदमे से नाम हटाने हेतु 10 लाख की धनराशि की मांग कर रखी थी, परन्तु राशि नही मिलने पर बिना बताये व्हाट्सअप द्वारा (41) का नोटिस देकर उसी दिन चालान पेश कर दिया।

इस पर मुकेश कुमार महावर ने दिलीप सोनी की शिकायत कमिश्नर से की थी, जिसका बदला लेने हेतु दिलीप सोनी ने आनन-फानन में मुकदमा नम्बर 477/20 दर्ज कर लिया। जब सुश्री किरण शेखावत ने एस.एच.ओ.- दिलीप सोनी से बात की तो उसमे दिलीप सोनी ने कहा कि मैंने तो झूठा मुकदमा दर्ज किया है और अपने आला अधिकारियों का नाम लेकर स्वयं बचने का प्रयास करते हुए कहा कि मुझे तो आला अधिकारियों ने निर्देश दिये थे। इसलिए मुकदमा दर्ज किया है। जब इसकी खबर मुकेश महावर को लगी तो वे कमिश्नर के सामने पेश होकर सम्पूर्ण घटनाक्रम से अवगत करवाया और कमिश्नर के सामने मानसरोवर एस.एच.ओ.- दिलीप सोनी की वॉइस रिकॉर्डिंग भी पेश की तो सम्पूर्ण घटनाक्रम पर तुरन्त प्रभाव से तथ्य लगाकर कोर्ट में पेश कर दी गई। मानसरोवर एस.एच.ओ.-दिलीप सोनी के खिलाफ कमिश्नर ने जॉच शुरू कर दी।

About Manish Mathur