ग्‍लैंड फार्मा लिमिटेड ने आईपीओ से पहले 70 एंकर निवेशकों से 1943.86 करोड़ रु. जुटाये

Editor-Manish Mathur

ग्‍लैंड फार्मा लिमिटेड (”कंपनी”), जो वर्ष 2014 से 2019 तक संयुक्‍त राज्‍य में राजस्‍व की दृष्टि से सबसे तेजी से बढ़ रही जेनेरिक इंजेक्‍टेबल्‍स-केंद्रित कंपनियों में से एक है (स्रोत: आईक्‍यूवीआईए रिपोर्ट), ने 70 एंकर निवेशकों को 12,959,089 इक्विटी शेयर्स आवंटित किये और कंपनी के प्रस्‍तावित आईपीओ से पहले 1500 रु. प्रति इक्विटी शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड पर 1943.86 करोड़ रु. जुटाये।

एंकर निवेशकों को निम्‍नवत रूप में आवंटन किये गये:

स्‍मॉल कैप वर्ल्‍ड फंड. आईएनसी 6.62%
गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर 5.32%
नोमुरा ट्रस्‍ट एंड बैंकिंग कंपनी लिमिटेड एज द ट्रस्‍टी ऑफ नोमुरा इंडिया स्‍टॉक मदर फंड 4.16%
गोल्‍डमैन सैच्‍स इंडिया लिमिटेड 3.31%
एक्सिस म्‍यूचुअल फंड 3.02%
फ्रैंकलिन टेम्‍पलेटन म्‍यूचुअल फंड 3.02%
एसबीआई म्‍यूचुअल फंड 3.02%
न्‍यूबर्गर बर्मन इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड 2.87%
आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ म्‍यूचुअल फंड 2.84%
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्‍यूचुअल फंड 2.84%
निप्‍पोन इंडिया म्‍यूचुअल फंड 2.84%
कोटक म्‍यूचुअल फंड 2.46%
श्रोडर इंटरनेशनल सेलेक्‍शन फंड इंडियन इक्विटी 2.46%
मॉर्गन स्‍टेनली इंडिया इन्‍वेस्‍टमेंट फंड, इंक. 2.27%
एचएसबीसी ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टमेंट फंड्स – इंडियन इक्विटी 2.24%
पायोनियर इन्‍वेस्‍टमेंट फंड 1.89%
फर्स्‍ट स्‍टेट इंडियन सबकंटिनेंट फंड 1.68%
फिडेलिटी फंड्स – इंडिया फोकस फंड 1.56%
नोमुरा फंड्स आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड कंपनी – इंडिया इक्विटी फंड 1.51%
अमुंडी फंड्स एसबीआई एफएम इंडिया इक्विटी 1.51%
एचडीएफसी लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड 1.51%
यूनिवर्सिटीज सुपरएन्‍यूएशन स्‍कीम लिमिटेड (यूएसएसआई) एज ट्रस्‍टी ऑफ यूनिवर्सिटीज सुपरएन्‍यूएशन स्‍कीम 1.51%
पिक्‍टेट – इंडियन इक्विटीज 1.51%
मिराए म्‍यूचुअल फंड 1.39%
द स्‍कॉटिशन ओरियंटल स्‍मॉलर कंपनीज ट्रस्‍ट पीएलसी 1.34%
फिडेलिटी फंड्स – एशियन स्‍पेशल सिचुएशंस फंड 1.33%
केनरा रोबेको म्‍यूचुअल फंड 1.32%
एडेल्‍वाइस म्‍यूचुअल फंड 1.32%
एचएसबीसी म्‍यूचुअल फंड 1.32%
इनवेस्‍को म्‍यूचुअल फंड 1.32%
एलएंडटी म्‍यूचुअल फंड 1.32%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड 1.32%
यूटीआई म्‍यूचुअल फंड 1.32%
मोनेटरी अथॅरिटी ऑफ सिंगापुर 1.30%
इन्‍वेस्‍टेक ग्‍लोबल स्‍ट्रेटजी फंड – एशियन इक्विटी फंड 1.17%
जुपीटर इंडिया फंड 1.14%
इन्‍वेस्‍टेक ग्‍लोबल स्‍ट्रेटजी फंड – इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड 1.04%
अशोका इंडिया ऑपर्च्‍यूनिटीज फंड 0.95%
बड़ौदा म्‍यूचुअल फंड 0.95%
आईडीएफसी म्‍यूचुअल फंड 0.95%
वर्ल्‍डवाइड हेल्‍थकेयर ट्रस्‍ट पीएलसी 0.95%
न्‍यूबर्गर बर्मन इन्‍वेस्‍टमेंट फंड्स पीएलसी/न्‍यूबर्गर बर्मन इमर्जिंग मार्केट इक्विटी फंड 0.91%
लायन ग्‍लोबल एशिया पैसिफिक फंड 0.76%
पीजीआईएम इंडिया म्‍यूचुअल फंड 0.76%
कोहेसन एमके बेस्‍ट आइडियाज सब-ट्रस्‍ट 0.75%
एलारा इंडिया ऑपर्च्‍यूनिटीज फंड 0.75%
घिसैल्‍लो मास्‍टर फंड एलपी 0.75%
गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्‍लोबल 0.75%
लॉकहीड मार्टिन कॉर्पोरेशन मास्‍टर रिटायरमेंट ट्रस्‍ट 0.75%
मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड 0.75%
एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड 0.75%
सेगांटिल इंडिया मॉरिशस 0.75%
स्टिचिंग डिपॉजिटरी एपीजी इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी पूल 0.75%
एचएसबीसी इंडियन इक्विटी मदर फंड 0.60%
फिडेलिटी फंड्स – एशियन स्‍मॉलर कंपनीज पूल 0.59%
मॉर्गन स्‍टेनली इन्‍वेस्‍टमेंट फंड्स इंडियन इक्विटी फंड 0.57%
ग्रेटर इंडिया पोर्टफोलियो 0.47%
इन्‍वेस्‍टेक ग्‍लोबल स्‍ट्रेटजी फंड – एशिया पैसिफिक इक्विटी ऑपर्च्‍यूनिटीज फंड 0.44%
फिडेलिटी फंड्स – एशियन इक्विटी पूल 0.40%
एवेंडस अब्‍सोल्‍यूट रिटर्न फंड 0.38%
भारती अक्‍सा लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड 0.38%
बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज ओडीआई 0.38%
क्‍ले फंड्स लिमिटेड 0.38%
मून कैपिटल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड 0.38%
रॉचडेल इमर्जिंग मार्केट्स (मॉरिशस) 0.38%
टाटा एआईए लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड 0.38%
एडेल्‍वाइस अल्‍टरनेट इन्‍वेस्‍टमेंट ऑपर्च्‍यूनिटीज ट्रस्‍ट – एडेल्वाइस क्रॉसओवर ऑपर्च्‍यूनिटीज फंड – सीरीज II 0.38%
मालाकाबर सेलेक्‍ट फंड 0.38%
मालाबार इंडिया फंड लिमिटेड 0.37%
फिडेलिटी एशियन वैल्‍यूज पीएलसी 0.28%

इस आईपीओ में कुल 12,500 मिलियन के फ्रेश इश्‍यू (”फ्रेश इश्‍यू”) और 34,863,635 इक्विटी शेयर्स का ऑफर फॉर सेल शामिल है जिसमें फोसुन फार्मा इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड (”प्रवर्तक विक्रेता शेयरधारक”) के 19,368,686 इक्विटी शेयर्स और ग्‍लैंड सेल्‍सस बायो केमिकल्‍स प्राइवेट लिमिटेड के 10,047,435 इक्विटी शेयर्स, एम्‍पॉवर डिस्क्रिशनरी ट्रंस्‍ट के 3,573,014 इक्विटी शेयर्स और निलय डिस्क्रिशनरी ट्रस्‍ट के 1,874,500 इक्विटी शेयर्स सम्मिलित हैं(सामूहिक रूप से ”अन्‍य विक्रेता शेयरधारकों” और सामूहिक रूप से प्रवर्तक विक्रेता शेयरधारकों को ”विक्रेता शेयरधारक” के रूप में, और इस तरह के इक्विटी शेयर्स ”पेशकश किये गये इक्विटी शेयर्स” के रूप में उल्‍लेखित किया गया है)।

न्‍यूनतम 10 इक्विटी शेयर्स और उसके बाद 10 इक्विटी शेयर्स के गुणकों में बोलियां लगायी जा सकती हैं।

ऑफर के अनुसार पेशकश किये गये इक्विटी शेयर्स बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (”एनएसई”) पर सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्‍तावित हैं। ऑफर का विनिर्दिष्‍ट स्‍टॉक एक्‍सचेंज, एनएसई है।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटी ग्रुप ग्‍लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हैटोंग सिक्‍योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी एंड सिक्‍योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, इस ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (”बीआरएलएम”) हैं।

About Manish Mathur