मुथूट फाइनेंस लिमिटेड के समेकित परिणाम

Editor-Manish Mathur

जयपुर 05 नवंबर 2020 – मुथूट फाइनेंस लिमिटेड की प्रबंधन के तहत समेकित ऋण आस्तियों में वित्त वर्ष 2021 की प्रथम छमाही के लिए 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह रकम 52,286 करोड़ रुपए पर पहुंची, जबकि पिछले वर्ष यह 40,390 करोड़ रुपए थी। तिमाही के दौरान समेकित प्रबंधन के तहत समेकित ऋण आस्तियों में 5,785 करोड़ रुपए की वृद्धि। समेकित कर के बाद लाभ में सालाना आधार पर 21 फीसदी की वृद्धि, पिछले वर्ष के 1,472 करोड़ रुपए की तुलना में यह रकम 1,788 करोड़ रुपए।

  H1 FY21 H1 FY20 YOY % Q2 FY21 Q1 FY21 QoQ % FY20 YTD %
Group Branch Network 5,381 5,190 4% 5,381 5,330 1% 5,330 1%
Consolidated Gross Loan Assets of the Group (Rs. In crores) 52,286 40,390 29% 52,286 46,501 12% 46,871 12%
Consolidated Profit of the Group (Rs. In crores) 1,788 1,472 21% 930 858 8% 3,169  
Contribution in the Consolidated Gross Loan Assets of the Group
Muthoot Finance 46,678 35,250 32% 46,678 40,906 14% 41,216 13%
Subsidiaries 5,608 5,140 9% 5,608 5,595 5,655 -1%
Contribution in the Consolidated Profit of the Group
Muthoot Finance 1722 1,375 25% 887 835 6% 2,993
Subsidiaries 66 97 -32% 43 23 87% 176

मुथूट फाइनेंस लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के स्टैंडअलोन परिणाम

लोन पोर्टफोलियो के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी गोल्ड फाइनेंस कंपनी मुथूट फाइनेंस लिमिटेड (एमएफआईएन) ने पिछले वर्ष के 1382 करोड़ रुपए के मुकाबले वित्त वर्ष 2021 की प्रथम छमाही में शुद्ध लाभ में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और यह रकम 1,735 करोड़ रुपए पर पहुंची। लोन एसेट्स 31 सितंबर, 2020 तक 47,016 करोड़ रुपए पर, जबकि 30 सितंबर, 2019 को यह राशि 35,731 करोड़ रुपए थी। सालाना आधार पर 32 फीसदी की वृद्धि।

मुथूट होमफिन (इंडिया) लिमिटेड (एमएचआईएल), पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी का ऋण पोर्टफोलियो गिरावट के साथ पिछले वर्ष के 2,098 करोड़ रुपए के मुकाबले 1,938 करोड़ रुपए पर। वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही के लिए लोन पोर्टफोलियो 1,938 करोड़ रुपए पर। वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही और प्रथम छमाही के लिए कुल राजस्व 57 करोड़ रुपए और 116 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वर्ष यह राशि 91 करोड़ रुपए और 152 करोड़ रुपए थी। प्रोफिट आफ्टर टैक्स 5 करोड़ रुपए और 6 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वर्ष यह राशि 14 करोड़ रुपए और 20 करोड़ रुपए थी। 30 सितंबर, 2020 के अुनसार कंपनी के ग्रोस लोन ऐसेट पर स्टेज थ्री ऐसेट प्रतिशत 1.71 रहा। कंपनी ने कोविड ईसीएल प्रोविजन के रूप में 17 करोड़ रुपए का प्रावधान अतिरिक्त रूप से किया।

मैसर्स बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड (बीएमएल), आरबीआई पंजीकृत माइक्रो फाइनेंस एनबीएफसी और सहायक कंपनी, जिसमें मुथूट फाइनेंस की 70.01 फीसदी हिस्सेदारी है, का लोन पोर्टफोलियो पिछले साल के 2,107 करोड़ रुपए की तुलना में 2,687 करोड़ रुपए हो गया है, इसमें 27 फीसदी की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज हुई है। वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही के दौरान, ऋण पोर्टफोलियो में 111 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई। वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही और प्रथम छमाही कर के बाद लाभ पिछले वित्तीय वर्ष के 28 करोड़़ रुपए और 51 करोड़ रुपए के मुकाबले 15 करोड़ रुपए और 30 करोड़ रुपए रहा। 30 सितंबर, 2020 के अुनसार कंपनी के ग्रोस लोन ऐसेट पर स्टेज थ्री ऐसेट प्रतिशत 0.62 रहा। कंपनी ने कोविड ईसीएल प्रोविजन के रूप में 11.14 करोड़ रुपए का प्रावधान अतिरिक्त रूप से किया।

मुथूट इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड (एमआईबीपीएल), बीमा उत्पादों में आईआरडीए पंजीकृत डायरेक्ट ब्रोकर और एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी का वित्तीय वर्ष 21 की दूसरी तिमाही और प्रथम छमाही में कुल प्रीमियम कलेक्शन 106 करोड़ रुपए और 150 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वर्ष 71 करोड़ रुपए और 131 करोड़ रुपए था। इसने वित्तीय वर्ष 21 की दूसरी तिमाही और प्रथम छमाही में कर के बाद लाभ पिछले वित्तीय वर्ष के 4 करोड़़ रुपए और 7 करोड़ रुपए के मुकाबले 9 करोड़ रुपए और 13 करोड़ रुपए अर्जित किया।

एशिया एसेट्स फाइनेंस पीएलसी (एएएफ), श्रीलंकाई सहायक कंपनी, जिसमें मुथूट फाइनेंस की 72.92 फीसदी हिस्सेदारी है, का ऋण पोर्टफोलियो पिछले साल के 1,314 करोड़ श्रीलंकाई रुपए (एलकेआर) की तुलना में 1,298 करोड़ एलकेआर पर रहा। वित्तीय वर्ष 21 की दूसरी तिमाही के दौरान, ऋण पोर्टफोलियो में 50 करोड़ एलकेआर की गिरावट। वित्तीय वर्ष 21 की दूसरी तिमाही और प्रथम छमाही के लिए कुल राजस्व पिछले वित्तीय वर्ष के 86 करोड़ एलकेआर और 166 करोड़ एलकेआर की तुलना में 76 करोड़ एलकेआर और 146 करोड़ एलकेआर रहा। इसने पिछले वित्तीय वर्ष के 3 करोड़ एलकेआर और 5 करोड़ एलकेआर की तुलना में 2 करोड़ रुपए और 0.13 करोड़ एलकेआर का कर के बाद लाभ अर्जित किया।

मुथूट मनी लिमिटेड (एमएमएल), अक्टूबर 2018 में मुथूट फाइनेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई। एमएमएल एक आरबीआई पंजीकृत गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी है जो मुख्य रूप से वाहनों के लिए ऋण उपलब्ध कराती है। हंाल ही में, कंपनी ने वाणिज्यिक वाहनों और उपकरणों के लिए ऋण देना शुरू किया है। 30 सितंबर 2020 के अनुसार कंपनी का कुल ऋण पोर्टफोलियो 463 करोड़ रुपए पर पहुंचा। वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही के दौरान ऋण पोर्टफोलियो में 33 करोड़ रुपए की गिरावट। वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही और प्रथम छमाही के लिए कुल राजस्व 19 करोड़ रुपए और 38 करोड़ रुपए पर। कंपनी ने कोविड ईसीएल प्रोविजन के रूप में 10.53 करोड़ रुपए का प्रावधान अतिरिक्त रूप से किया।

प्रबंधन का वक्तव्य

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए चेयरमैन एम जी जॉर्ज मुथूट ने कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम इस तिमाही के दौरान 5,739 करोड़ के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में तिमाही आधार पर 14 प्रतिशत की उच्चतम तिमाही वृद्धि हासिल कर सकते हैं। इस वृद्धि के साथ, हमने ऋण संपत्ति में 32 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज करते हुए इसे 47,016 करोड़ रुपए पर पहुंचा दिया है। हमें गर्व है कि मुश्किल हालात में हम अपने ग्राहकों के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने में सक्षम हैं। 30 सितंबर, 2020 को समाप्त प्रथम छमाही के लिए हमने कर के बाद लाभ में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए इसे 1,735 करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया।‘‘

इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट ने कहा, ‘‘तिमाही के लिए हमारा डिस्बर्समेंट नए ग्राहकों को जोड़ने, सक्रिय और निष्क्रिय ग्राहकों को नए ऋण प्रदान करने और मौजूदा ग्राहकों को टॉप-अप ऋण उपलब्ध कराने पर केंद्रित था। इन प्रयासों को बीटीएल और एटीएल गतिविधियों के साथ-साथ डिजिटल इनोवेशन के जरिये भी सपोर्ट किया गया। हमने 4.40 लाख नए ग्राहकों को 3,653 करोड़ रुपए के ऋण प्रदान किए और 4.67 लाख निष्क्रिय ग्राहकों को 3,460 करोड़ रुपए के नए ऋण वितरित किए। हमारा औसत गोल्ड लोन आउटस्टैंडिंग पहली बार प्रति शाखा 10 करोड़ रुपए को पार कर गया। कंपनी नियमित रूप से बैंक ऋण, एनसीडी और वाणिज्यिक पत्र जारी करने के माध्यम से धन जुटाने में सक्षम रही है। 30 सितंबर, 2020 के अनुसार कंपनी ने 7,946 करोड़ रुपये का लिक्विडिटी बफर भी बनाए रखा (नकद, बैंक और लिक्विड फंड्स मंे निवेश के माध्यम से)। सहायक कंपनियों ने ऋण देने के प्रति सतर्क रुख अपनाया। सहायक कंपनियों में नाॅन-गोल्ड लोन पोर्टफोलियो समेकित ऋण पोर्टफोलियो का लगभग 11 प्रतिशत है। नाॅन-गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में संग्रह में महीने दर महीने काफी सुधार हुआ है।‘‘

 Financial Highlights (MFIN):

  H1 FY21 H1 FY20 YOY % Q2 FY21 Q2 FY20 YoY % Q1 FY21 QoQ %
  (Rs.in Crs) (Rs.in Crs)   (Rs.in Crs) (Rs.in Crs)   (Rs.in Crs)  
Total Income 4,970 3,999 24% 2,584 2,141 21% 2,385 8%
Profit Before Tax 2,325 1,864 25% 1,200 1,047 15% 1,125 7%
Profit After Tax 1,735 1,388 25% 894 858 4% 841 6%
Earnings Per Share(Basic) Rs. 43.26 34.64 25% 22.30 21.41 4% 20.96 6%
Loan Assets 47,016 35,731 32% 47,016 35,731 32% 41,296 14%
Branches 4,607 4,540 1% 4,607 4,540 1% 4,573 1%

 

Particular H1 FY21 H1 FY20 Q2 FY21 Q2 FY20 Q1 FY21
Return on Average  Loan assets 8.01% 7.87% 8.10% 9.59% 8.11%
Return on Average Equity 28.02% 27.23% 28.05% 33.74% 28.16%
Book Value Per Share (Rs.) 328.82 264.48 328.82 264.48 306.99

 

Particular Q2 FY21 Q2 FY20 Q1 FY21
Capital Adequacy Ratio 25.73 27.11 26.30
Share Capital & Reserves (Rs. in Crs) 13,197 10,599 12,316

 Business Highlights (MFIN):

Particular H1 FY21 H1 FY20 Growth (YoY)
Branch Network 4,607 4,540 1%
Gold Loan Outstanding (Rs. in Cr) 46,234 34,942 32%
Credit Losses (Rs. in Cr) 4 17 -76%
% of Credit Losses on Gross Loan Asset Under Management 0.008% 0.046% -82%
Average Gold Loan per Branch (Rs. In Cr) 10.04 7.70 30%
No. of Loan Accounts (in lakh) 76 81 -6%
Total Weight of Gold Jewellery pledged (in tonnes) 163 171 -5%
Average Loan Ticket Size 60,642 43,041 41%
No. of employees 25,987 25,091 4%

 अन्य मुख्य विशेषताएंः

ऽ              गोल्ड लोन आउटस्टैंडिंग में अब तक की सबसे बड़ी क्यू-ओ-क्यू ग्रोथ, 5,739 करोड़ रुपए

ऽ              प्रति शाखा औसत गोल्ड लोन बकाया 10 करोड़ रुपए

ऽ              शाखाओं में लोगों के आवागमन में 92 प्रतिशत क्यू-ओ-क्यू ग्रोथ

ऽ              मोबाइल ऐप लेनदेन में क्यू-ओ-क्यू 50 प्रतिशत वृद्धि

ऽ              ऑनलाइन गोल्ड लोन (ओजीएल) संवितरण में क्यू-ओ-क्यू  112 प्रतिशत की वृद्धि

ऽ              लोन / होम सर्विस में डिस्बर्समेंट 100 करोड़ रुपए के पार (अक्टूबर सहित)

ऽ              एचएनआई ऋणों में क्यू-ओ-क्यू 229 प्रतिशत की वृद्धि (10 लाख से ऊपर)

हमारी सहायक कंपनियां

मुथूट इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड के बारे मेंः

एमआईबीपीएल मुथूट फाइनेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह 2013 से आईआरडीए से डायरेक्ट ब्रोकर के रूप में कार्य करने के लिए एक लाइसेंस प्राप्त निजी कंपनी है। यह विभिन्न बीमा कंपनियों के जीवन और गैर-जीवन बीमा उत्पादों दोनों को सक्रिय रूप से वितरित कर रही है। क्यू2 एफवाय21 के दौरान, इसने पारंपरिक, टर्म और हैल्थ प्रोडक्ट्स के तहत 725 मिलियन रुपए के प्रथम वर्ष के प्रीमियम संग्रह के साथ 807,000 से अधिक जीवन का बीमा किया है। क्यू2 एफवाय20 में यह 461 मिलियन रुपए के प्रथम वर्ष के प्रीमियम संग्रह के साथ 718,000 जीवन के लिए था।

प्रमुख कारोबारी पैरामीटर

 

Particulars H1 FY 21 H1 FY 20 Q2 FY 21 Q1 FY 21 FY 20
Total Premium Collection (Rs. In millions) 1,502 1,314 1,059 443 3,232
No. of Policies (In lakhs) 9.58 11.67 8.15 1.42 28.06

 मुथूट होमफिन (इंडिया) लिमिटेड के बारे मेंः

मुथूट होमफिन इंडिया लिमिटेड एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है जो नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) के साथ पंजीकृत है। यह मुथूट फाइनेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

मुथूट होमफिन इंडिया लिमिटेड का मुख्य लक्ष्य निम्न और मध्यम आय वर्ग के परिवारों के वित्तीय समावेशन के लिहाज से उनके लिए औपचारिक आवास वित्त के दरवाजे खोलना है। इसका फोकस अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस को बढ़ाने पर है। मुथूट होमफिन इंडिया लिमिटेड प्रारंभिक चरणों में मुख्य रूप से खुदरा आवास ऋण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। मुंबई में कॉर्पोरेट कार्यालय से बाहर केंद्रीकृत प्रक्रिया के जरिये यह ‘हब और स्पोक’ मॉडल पर संचालित होता है।

एमएचआईएल का कार्य संचालन 14 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों (मुंबई सहित महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, तमिलनाडु, दिल्ली और पांडिचेरी) में है।

एमएचआईएल के पास अपने काॅमर्शियल पेपर प्रोग्राम के लिए आईसीआरए की ओर से ष्।1़ष् की अल्पावधि ऋण रेटिंग है जो ‘वित्तीय दायित्वों का समय पर भुगतान करने और सबसे कम क्रेडिट जोखिम उठाने के लिए सुरक्षा की बहुत मजबूत डिग्री‘ की ओर इंगित करता है।

एमएचआईएल के पास अपनी बैंक सीमाओं और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के लिए क्रिसिल एए/(पॉजिटिव) की लॉन्ग टर्म डेट रेटिंग है जो ‘वित्तीय दायित्वों की समय पर सर्विसिंग के संबंध में सुरक्षा की उच्च डिग्री और बहुत कम क्रेडिट जोखिम‘ को इंगित करता है।

प्रमुख कारोबारी पैरामीटर

रुपए मिलियन में

Particulars H1 FY21 H1 FY20 Q2 FY21 Q1 FY21 FY20
No. of branches 108 103 108 107 107
No. of Sales Offices 107 132 107 107 107
No. of Employees 280 407 280 344 412
           
Loan Portfolio 19,377 20,975 19,377 19,787 19,769
           
Capital Adequacy Ratio 48% 45% 48% 47% 52%
           
Total Revenue 1,159 1,523 571 588 2,876
Total Expense 1,082 1,242 500 582 2,452
Profit Before Tax 77 281 71 6 424
Profit After Tax 57 202 53 4 318
Shareholder’s Funds 4,318 4,143 4,318 4,264 4,260
Total Outside Liabilities 13,713 17,142 13,713 15,062 14,590
Total Assets 18,031 21,285 18,031 19,326 18,850
           
Stage III Loan Assets 331 219 331 337 338
% Stage III asset on Gross Loan Asset 1.71 1.10 1.71 1.70 1.71
Stage III ECL Provision 111 192 111 111 111
ECL Provision 348 272 348 309 179
ECL Provision as a % of Gross Loan Asset 1.80 1.36 1.80 1.56 0.91

बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड (बीएमएल) के बारे मेंः

बीएमएल को जनवरी 1988 में बैंगलोर में शामिल किया गया था और कंपनी को मार्च 2001 में एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी के रूप में आरबीआई के साथ पंजीकृत किया गया था। 11 दिसंबर 2013 से आरबीआई द्वारा कंपनी को ‘एनबीएफसी-एमएफआई‘ के रूप में पुनर्वर्गीकृत किया गया। मुथूट फाइनेंस के पास बीएमएल की इक्विटी शेयर पूंजी का 70.01 प्रतिशत है। सितंबर 2008 में ‘हैंड इन हैंड’ ग्रुप ने बीएमएल का अधिग्रहण किया। यह अधिग्रहण ‘हैंड इन हैंड्स सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) कार्यक्रम में पोषित उद्यमियों को स्केलेबल माइक्रोफाइनेंस सेवाएं प्रदान करने के लिए किया गया था। कंपनी ने मार्च 2009 में कर्नाटक के हावेरी जिले में 3 एसएचजी, 22 सदस्यों को 0.2 मिलियन रुपए के साथ अपना पहला ऋण परिचालन शुरू किया।

अपने पिछले दस वर्षों के कार्यों में, बीएमएल मुख्य रूप से हैंड इन हैंड इंडिया द्वारा गठित मौजूदा समूहों को संभालने पर निर्भर था। बीएमएल मुख्य रूप से ऋण के एसएचजी मॉडल को फाॅलो करता है। जनवरी 2015 से बीएमएल ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में ऋण के जेएलजी मॉडल में काम करना शुरू कर दिया।

30 सितंबर, 2020 तक, बीएमएल का कार्य 17 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश (तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरयाणा, पंजाब, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और पांडिचेरी) में फैला हुआ है। 4413 कर्मचारियों के साथ इसकी 618 शाखाएँ और 158 कंट्रोलिंग रीजनल आॅफिसेज हैं। मार्च 2009 में इसका सकल ऋण पोर्टफोलियो 0.20 मिलियन रुपए था जो बढ़कर सितंबर 2020 में 26,867 मिलियन रुपए हो गया है। एच1 एफवाय21 के लिए, कर के बाद इसका शुद्ध लाभ 296 मिलियन रुपए था, जबकि नेट वर्थ 5,244 मिलियन रुपए थी।

प्रमुख कारोबारी पैरामीटर

रुपए मिलियन में

Particulars H1 FY21 H1 FY20 Q2 FY21 Q1 FY21 FY 20
No. of branches 618 498 618 603 603
No. of Employees 4,413 3,837 4,413 4,197 4,425
           
Gross Loan Portfolio 26,867 21,074 26,867 25,754 26,310
           
Capital Adequacy Ratio 27% 24% 27% 26% 26%
           
Total Revenue 2,491 2,348 1,320 1,171 5,007
Total Expense 2,107 1,656 1,124 983 3,675
Profit Before Tax 384 693 196 188 1,332
Profit After Tax 296 509 151 145 990
           
Shareholder’s Funds 5,244 4,509 5,244 5,131 4,978
Total Outside Liabilities 24,300 17,586 24,300 23,454 20,210
Total Assets 29,544 22,095 29,544 28,585 25,188
       
Stage III Loan Assets 167 213 167 287 240
% Stage III asset on Gross Loan Asset 0.62 1.01 0.62 1.11 0.91
Stage III ECL Provision 153 191 153 215 216
ECL Provision 462 301 462 418 369
ECL Provision as a % of Gross Loan Asset 1.72 1.43 1.72 1.62 1.40

 एशिया एसेट फाइनेंस पीएलसी, श्रीलंका के बारे मेंः

एशिया एसेट फाइनेंस पीएलसी, (एएएफ) कोलंबो, श्रीलंका 31 दिसंबर, 2014 को मुथूट फाइनेंस लिमिटेड की एक विदेशी सहायक कंपनी बन गई। 49 वर्षों से कार्य संचालन करने वाली कंपनी को पहले वित्त और भूमि बिक्री कंपनी के रूप में जाना जाता था। आज यह श्रीलंका के लोगों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए समय के साथ विकसित हुई कंपनी बन चुकी है।

30 सितंबर, 2020 तक एएएफ में मुथूट फाइनेंस की कुल होल्डिंग 91 मिलियन इक्विटी शेयरों में थी, जो कि उनकी कुल पूंजी का 72.92 प्रतिशत हिस्सा था। एएएफ एक पंजीकृत वित्तीय कंपनी है जो श्रीलंका में स्थित एक पूर्ण लाइसेंस प्राप्त, जमा करने वाली संस्था है जो सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ पंजीकृत है और कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है।

एएएफ 1970 से ऋण संबंधी कारोबार में है। वर्तमान में कंपनी रिटेल फाइनेंस, हायर परचेज एंड बिजनेस लोन में शामिल है और इसकी श्रीलंका में 30 शाखाएं हैं। वर्तमान में इसके कुल कर्मचारियों की संख्या 424 है। 2015 में, इसने मुथूट फाइनेंस की सहायता से गोल्ड लोन सेगमेंट में प्रवेश किया।

प्रमुख कारोबारी पैरामीटर

एलकेआर मिलियन में

Particulars H1 FY21 H1 FY20 Q2 FY21 Q1 FY21 FY 20
LKR/INR 0.40086 0.387005 0.40086 0.40386 0.388758
           
No. of Branches 30 25 30 29 29
No. of Employees 424 549 424 461 495
           
Loan Portfolio 12,982 13,143 12,982 13,481 13,839
           
Capital Adequacy Ratio (%) 17 21 17 16 17
           
Total Revenue 1,457 1,655 760 697 3,332
Total Expenses 1,436 1,592 722 714 3,239
Profit Before Tax 21 63 38 (17) 93
Profit After Tax 1 54 18 (17) 70
           
Shareholders’ Funds 2,173 2,158 2,173 2,155 2,172
Total Outside Liabilities 12,476 12,340 12,476 12,501 12,983
Total Assets 14,649 14,498 14,649 14,656 15,155

 मुथूट मनी लिमिटेड के बारे मेंः

मुथूट मनी लिमिटेड (एमएमएल) अक्टूबर 2018 में मुथूट फाइनेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनी। एमएमएल आरबीआई से पंजीकृत गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी है जो मुख्य रूप से वाहनों के लिए ऋण देने के काम में जुटी हुई है। कंपनी का कार्य संचालन अब हैदराबाद में केंद्रित है। हाल ही में, कंपनी ने वाणिज्यिक वाहनों और उपकरणों के लिए ऋण देना शुरू किया है। क्रिसिल लिमिटेड ने अपनी बैंक सीमाओं के लिए एए-/पाॅजिटव की दीर्घकालिक ऋण रेटिंग दी है।

30 सितंबर, 2020 तक इसका कुल लोन पोर्टफोलियो 4,633 मिलियन रुपए है।

प्रमुख कारोबारी पैरामीटर

रुपए मिलियन में

Particulars H1 FY21 H1 FY20 Q2 FY21 Q1 FY21 FY 20
No. of Branches 18 24 18 18 24
No. of Employees 234 277 234 245 304
           
 Gross Loan Portfolio 4,633 4,253 4,633 4,966 5,090
           
Capital Adequacy Ratio (%) 22 24 22 21 20
           
Total Revenue 382 311 185 198 704
Total Expenses 330 258 138 193 665
Profit Before Tax 52 53 47 5 39
Profit After Tax 48 32 73 -25 27
           
Stage III Loan Assets 237 38 237 180 249
% Stage III asset on Gross Loan Asset 5.12 0.89 5.12 3.62 4.89
Stage III ECL Provision 62 10 62 47 65
ECL Provision 190 52 190 192 143
ECL Provision as a % of Gross Loan Asset 4.10 1.22 4.10 3.87 2.81
           
Shareholders’ Funds 1,110 1,067 1,110 1,037 1,062
Total Outside Liabilities 3,701 3,455 3,701 4,161 4,323
Total Assets 4,811 4,522 4,811 5,198 5,385

 

About Manish Mathur