Editor-Manish Mathur
जयपुर 14 फरवरी 2021 – मृतक मदनलाल रैगर गांव सांभरिया निवासी के रूप में हुई शिनाख़्त,
12 फरवरी को शिवदासपुरा थाने में दर्ज हुई थी गुमशुदगी,
आज सांभरिया गांव ढूंढ नदी के पास नाले से मिला शव,
परिजनों ने मृतक की शिनाख़्त कर बताया दिमांगी हालत नही थी ठीक,
10 साल पूर्व हुई थी शादी, पत्नी भी घर छोड़ चली गई,
तब से भाइयो के साथ ही रह रहा था युवक,
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया,
शिवदासपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने दी जानकारी।
पत्रिका जगत Positive Journalism