एमपीयूऐटी और राष्ट्रीय आपदा प्रबंध संस्थान के सहयोग से राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

Editor-Rashmi Sharma 

जयपुर 09 फरवरी 2021 – राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 10 फरवरी को समुदाय आधारित आपदा जोखिम मूल्यांकन और प्रबंधन  विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जाएगा । 

वेबिनार की आयोजन सचिव डॉ. हेमू राठौर, सह प्राध्यापक सीसीएएस एम पी यू ऐ टी ने बताया कि समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन एवं जोखिम मूल्यांकन एक विषय के रूप में सभी महाविद्यालयों में तथा सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाया जाता है परंतु विद्यार्थियों को विषय से इतर जानकारी का अभाव रहता है इसलिए एमपीएटी तथा अन्य विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन  समुदाय आधारित आपदा जोखिम मूल्यांकन और प्रबंधन विषय पर आयोजित किया जा रहा है ।

वेबीनार के आयोजन सचिव डॉ अरविंद वर्मा, प्रो. सस्य विज्ञान एवं सहायक निदेशक अनुसंधान ने बताया कि इस वेबिनार में  प्रमुख वक्ता राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, गृह मंत्रालय भारत सरकार के ई सी डी आर एम अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता होंगे। डॉ गुप्ता का राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के माध्यम से विभिन्न विभागो में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन नीति निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसमें राष्ट्रीय कृषि आपदा प्रबंधन  योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अनुकूलन  योजना, संकट कालीन प्रबंधन योजना इत्यादि अनेक नीति निर्माण में प्रमुख योगदान रहा है ।

वेबिनार के आयोजन सचिव डॉ. सुबोध कुमार शर्मा, आचार्य मत्स्यकी महाविद्यालय ने बताया कि हाल ही में  उत्तराखंड  में आई  भूस्खलन  की  त्रासदी  की दृष्टि में  यह वेबीनार  और भी  महत्वपूर्ण  हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस वेबीनार में  आपदा प्रबंध संस्थान के प्रो. चंदन घोष, श्री शेखर चतुर्वेदी श्री आशीष पंडा एवं सुश्री फातिमा आमीन द्वारा प्रमुख व्याख्यान दिये जाएंगे । वेबीनार के समन्वयक आर सी ऐ के  पीयूष चौधरी एवं   राष्ट्रीय आपदा प्रबंध संस्थान के ईसीडी आर एम के युवा प्रोफेशनल श्री हर्षित शर्मा ने बताया कि वेबिनार मे 1000 विद्यार्थियों एवं फैकल्टी के भाग लेने की संभावना है, मंगलवार शाम तक 800 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था।

About Manish Mathur