सेवा भारती की ओर से राम जानकी सामूहिक सर्व जातीय विवाह सम्मेलन

Editor-Dinesh Bhardwaj

जयपुर 16 फरवरी 2021 –  सेवा भारती समिति राजस्थान द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं सामाजिक क्षेत्र में हजारों सेवा कार्य संचालन के साथ ही अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है।

रितु चतुर्वेदी ने बताया कि श्री राम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन पिछले 9 वर्षों से करवाया जा रहा है। एक बड़ा सामाजिक कार्य सेवा भारती समिति की ओर से यह कार्य आयोजन समिति करवाती है हर वर्ष की भांति इस बार भी बसंत पंचमी को श्री राम जानकी विवाह सम्मेलन किया गया जिसमें 18 जोड़ों का वैवाहिक गठबंधन किया गया जिनमें 9 जातियों के साथ-साथ पांच अंतरजातीय जोड़ों का भी विवाह किया गया।

प्रताप सिंह राजावत ने बताया कि यह सार्वजनिक सामूहिक विवाह सम्मेलन पूर्ण वैदिक रीति रिवाजों से संपन्न किया गया। सभी नव वैवाहिक जोड़ों को नव जीवन की शुरुआत के लिए सभी आवश्यकता की पूर्ति हेतु आवश्यक सामान दिया गया। कार्यक्रम में सेवा भारती की महिला कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा।

About Manish Mathur