रवि शंकर धाभाई ने राजस्थान की राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तियों के लिए मुख्यमंत्री से बजट में उनको सुविधाएं मुहैया कराने की उठाई मांग

Editor-Manish Mathur

जयपुर 23 फरवरी 2021  – राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित जयपुर के समाजसेवी रवि शंकर धाभाई ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे अपने मेल पत्र में आगामी बजट में राजस्थान के 54 राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ताओं को कुछ सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बजट में घोषणा करने का आग्रह पत्र आज भेजा है।

इस पत्र में उन्होंने श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय एवं मुख्यमंत्री कार्यालय का आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने समय रहते ही 11 फरवरी को लिखे ईमेल पत्र के संदर्भ में राज्य सरकार के तीन विभागों को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तियों को सुविधा मुहिया कराने के लिए पत्र दिशा निर्देश दिए गए हैं जो कि एक सराहनीय कार्य है ।

श्रीमान मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर धाभाई ने राज सरकार द्वारा गैर राजनीतिक नियुक्ति बोर्ड एवं अन्य संस्थानों में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तियों को सदस्य, सचिव, अध्यक्ष पद पर नियुक्ति करने के लिए मांग उठाई है एवं अन्य मांगों में उत्तराखंड सरकार की भांति राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को युवा एवं खेल विभाग की ओर से विभागीय पहचान पत्र प्रदान किए जाने चाहिए और एक समिति का गठन कर युवा पुरस्कार विजेताओं को युवा हित में कार्य करने के संदर्भ में वर्ष 1 में कम से कम 4 बैठक बुलाई जानी चाहिए जिससे कि प्रदेश में युवाओं को समाज सेवा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिल सके एवं सामान्य प्रशासन विभाग को दिशा निर्देश जारी करने का भी आग्रह किया गया है जिसमें सभी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजन में निमंत्रण पत्र भेजकर समय-समय पर आमंत्रित किया जाना चाहिए ।

श्रीमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उन्होंने यह भी मांग कर आग्रह किया है कि केंद्र सरकार को भी उनके द्वारा एक अनुशंसा पत्र भेजकर रेल पास, यूथ हॉस्टल एवम टोल फ्री आवागमन की सुविधाएं भी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त व्यक्तियों को मिलने की मांग की है ।

राजस्थान के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति एवं अन्य राज्यों के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तियों की निगाह अब आगामी बजट की और है कि और देखना है कि क्या राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तियों को कुछ सुविधाओं के लिए क्या बजट में घोषणा की जाती है

About Manish Mathur