उदयपुर की मॉडल गहना किंगफिशर कैलेंडर के जरिए ग्लिट्ज़ और ग्‍लैमर की दुनिया में रखेगी कदम

Editor-Manish Mathur

जयपुर 08 फरवरी 2021 –  किंगफिशर के बेहद ग्‍लैमरस और शानदार किंगफिशर कैलेंडर का 19वां संस्‍करण लॉन्‍च कर दिया गया है। इस कैलेंडर की शूटिंग सुरम्‍य हरियाली और गहरी नीली शान्ति लिए हुए समुद्र से घिरे ‘भगवान का अपना घर’ माने जाने वाले केरल में की गई है। अपने अनोखे स्‍थानों और शानदार मॉडल्‍स के लिए विख्‍यात किंगफिशर कैलेंडर का ताजा संस्‍करण शांति और सुंदरता की अद्भुत चित्रयवनिका (टेपेस्‍ट्री) है। प्रसिद्ध फैशन फोटोग्राफर अतुल कास्‍बेकर ने पृष्‍ठभूमि में केरल के शांत समुद्र एवं जलाशयों और घनी हरियाली के साथ किंगफिशर कैलेंडर 2021 का यह शानदार कथानक बुना है। पांच बेहतरीन सुंदरियों गहना माहिआर्य, कृतिका बाबू, अनुकृति वैस, एडलिन केस्‍टेलिनो और सुमिता भंडारी को दर्शाता किंगफिशर कैलेंडर 2021 गति और सुंदरता का प्रतीक है।

किंगफिशर कैलेंडर 2021 पर अपनी टिप्‍पणी में  यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड के मार्केटिंग हेड श्री गुरप्रीत सिंह ने कहा, ‘हम अपनी प्रतिष्ठित ब्रांड प्रोपर्टी किंगफिशर कैलेंडर 2021 के 19वीं संस्‍करण को लॉन्‍च करते हुए बहुत ही खुश हैं। इस वर्ष किंगफिशर कैलेंडर ‘भगवान के अपने घर’ केरल आया है। अपने सुरम्‍य स्‍थानों के लिए विख्‍यात केरल किंगफिशर कैलेंडर के ताजा संस्‍करण के लिए बेहतरीन चुनाव था। प्रीमियम स्‍टाइल और शानदार फोटोग्राफी के साथ कैलेंडर ग्‍लैमर और ग्लिट्ज़ की सर्वोत्‍कृष्‍ता लिए हुए है। यह कैलेंडर कई वर्षों से नए टैलेंट के लिए उत्‍प्रेरक रहा है क्‍योंकि फिल्‍म और फैशन जगत के कई बड़े नाम इस कैलेंडर से जुड़े रहे हैं और हमें उम्‍मीद है कि इस वर्ष का टैलेंट भी फिल्‍म और फैशन जगत में नए उपलब्धियों को हासिल करेगा।’

इस कैलेंडर के निर्माण पर अपने अनुभव साझा करते हुए अतुल कास्‍बेकर ने कहा, ‘हम हससे पहले भी किंगफिशर कैलेंडर की शूटिंग देश में कर चुके हैं। लद्दाख, अंडमान, राजस्‍थान, गोवा और केरल लोकेशन के मामले में मेरी सूची में हमेशा टॉप पर रहे हैं। केरल सच में भगवान का अपना घर है और यह अपनी कुशलता को दिखाने के लिए लोकेशन चुनने के बहुत सारे विकल्‍प देता है। बड़ी संख्‍या में जलाशयों, झीलों और समुद्र का होना एक फोटोग्राफर के लिए एक दावत से कम नहीं है। इस वर्ष अपने ही देश में कैलेंडर शूट करने को लेकर हम पहले से ही मन बना चुके थे और इससे बेहतर लोकेशन हमारे लिए कोई नहीं हो सकता था। केरल के लोग अद्भुत रूप से गर्मजोशी वाले, विनम्र और मददगार हैं। साथ ही यहां का खाना भी कभी नहीं भूलने योग्‍य है।’

गहना माहिआर्य एक अपकमिंग मॉडल हैं जो राजस्‍थान के उदयपुर की रहने वाली हैं। इनकी पहचान अतुल कास्‍बेकर ने ही की और किंगफिशर कैलेंडर के जरिए ग्लिट्ज़ और ग्‍लैमर की दुनिया में कदम रखने का मौका दिया। अतुल का मानना है कि एक मॉडल के तौर पर गहना में अपने कैरियर और इस इंडस्‍ट्री में ऊंचाई पर पहुंचने की अच्‍छी क्षमता है। कैलेंडर की शूटिंग के अपने अनुभव पर गहना कहती हैं, ‘ प्रतिष्ठित किंगफिशर कैलेंडर 2021 का हिस्‍सा होना उनके लिए एक आशीर्वाद के समान है और इसके लिए शूटिंग एक अलग ही अनुभव था। मुझे सर्वश्रेष्‍ठ टीम के साथ केरल के सुरम्‍य स्‍थानों पर काम करने का मौका मिला और जानेमाने फोटोग्राफर अतुल कास्‍बेकर का मार्गदर्शन मिला। यह कैलेंडर भारतीय महिला और सभी रूपों में उसकी खूबसूरती को सेलिब्रेट करता है जिसे में व्‍यक्तिगत रूप से पसंद करती हूं। यह पूरा सफर बहुत ही वास्‍तविक था और मैं किंगफिशर की पूरी टीम और अतुल कास्‍बेकर की आभारी हूं जिन्‍होंने मुझे इतना बड़ा अवसर दिया।’

About Manish Mathur