पावर कप 2021 (दिल्ली) टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पीएफसी की टीम सैकंड रनर-अप

Editor-Manish Mathur

जयपुर 24 मार्च 2021 – पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हाल ही में संपन्न पावर कप 2021 (दिल्ली) टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सैकंड रनर-अप पोजीशन पर कब्जा किया। पावर कप 2021 (दिल्ली) का आयोजन एनएचपीसी द्वारा किया गया था।

ऊर्जा मंत्रालय, पॉवरग्रिड, एनएचपीसी, पीएफसी, एनटीपीसी, पीओएसओसीओ, ईईएसएल और आरईसी की टीमों सहित कुल 8 टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया। टूर्नामेंट 20 फरवरी 2021 को शुरू हुआ और 21 मार्च 2021 को समाप्त हुआ।

सैकंड रनर-अप पोजिशन के लिए पीएफसी और एनटीपीसी के बीच मैच खेला गया। पीएफसी ने 13.4 ओवरों में 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया।

पीएफसी के विशु चैधरी को 35 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलने और 3 विकेट लेने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

श्री राहुल मणि, पीएफसी को 5 पारियों में 243 रन (तीन अर्धशतक) के लिए ‘बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित किया गया और पीएफसी के ही श्री दीपक जैन को 16 विकेट लेने पर ‘मैन ऑफ द सीरीज’ और साथ ही ‘बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित किया गया।

About Manish Mathur