251-fort-distributed-fruit-and-aware-to-get-corona-vaccine
251-fort-distributed-fruit-and-aware-to-get-corona-vaccine

251 किलों फल वितरित कर किया कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 07 अप्रैल 2021  – मानव उत्थान सेवा समिति ने चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में 251 किलों फल वितरित कर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। समिति के संस्थापक सदगुरुदेव सतपाल महाराज की प्रेरणा से परमहंस धाम जयपुर की ओर से कोरोना वैक्सीन जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को मात  राज राजेश्वरी देवी की जयंती के उपलक्ष्य में कोरोना मापदण्डों का पालन करते हुए नि:शुल्क फल वितरण किया ।
251-fort-distributed-fruit-and-aware-to-get-corona-vaccine
251-fort-distributed-fruit-and-aware-to-get-corona-vaccine
समिति के प्रदेश सचिव रमेश सैनी ने बताया कि शाखा प्रभारी महात्मा शाकम्बरी बाईजी के दिशा निर्देशन में समिति सदस्यों, अस्पताल कर्मचारियों, मानव सेवा दल व यूथ टीम की ओर से महात्मा निर्मलानन्द , रक्षितानन्द ,  कौमुदी, सेवादल सदस्य, यूथ टीम व समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सेवा-कार्य किया। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर , डॉ. ओबी नागर , ओपीडी इंचार्ज रमेश सैनी , शैलेशा सोलोमन , सारिका शर्मा ने फल वितरण कर कोरोना के प्रति जागरूक किया।

About Manish Mathur