gradeup-student-divya-sharma-scored-50-24-marks-in-ibps-po-2020-21
gradeup-student-divya-sharma-scored-50-24-marks-in-ibps-po-2020-21

ग्रेडअप स्टूडेंट दिव्या शर्मा ने आईबीपीएस पीओ 2020-21 में 50.24 अंक प्राप्त किए

Editor-Manish Mathur

 जयपुर 23 अप्रैल 2021 : गेट परीक्षाओं में बेहतरीन सफलता के बाद ग्रेडअप ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उसके 1500 से अधिक छात्रों ने  आईबीपीएस पीओ 2020-21 परीक्षा को पास कर लिया है और इससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स में से एक के रूप में ग्रेडअप ने अपनी स्थिति को और मजबूती दी है। जयपुर की दिव्या शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षा में 50.24 अंक हासिल कर सबसे आगे रहे हैं।

 पूरे भारत में ग्रेडअप के छात्रों ने 72% की सफलता दर के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ग्रेडअप के बिजनेस हेड पवन शर्मा ने इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए अपने सभी छात्रों को बधाई देते हैं और उनकी सफलता पर बेहद गर्व महसूस करते हैं। हम 2 लाख रुपए तक के उपहार के साथ इन छात्रों को पुरस्कृत करेंगे। यह परिणाम इस तथ्य का प्रमाण है कि ग्रेडअप हमेशा एक स्टूडेंटफर्स्ट संगठन है। ग्रेडअप में हमारा उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।

 2015 में अपनी स्थापना के बाद से प्लेटफ़ॉर्म ने 3 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स के साथ 35 लाख से अधिक मासिक एक्टिव यूजर प्राप्त किए हैं। प्लेटफॉर्म कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में छात्रों की मदद करता है। 2019 में कंपनी ने टाइम्स इंटरनेट से $10 मिलियन की फंडिंग जुटाई और इस साल के अगले दौर की फंडिंग का इंतजार कर रही है। स्टार्टअप 2021 के अंत तक 5 करोड यूजर्स पर भी नजर गड़ाए हुए है।

About Manish Mathur