ग्राफी ने क्रिएटर एक्सी लेरेटर प्रोग्राम ‘ग्राफी सेलेक्टम’ लॉन्चर किया

बेंगलुरू, 26 जुलाई, 2021: अनएकेडमी ग्रुप की एक कंपनी ग्राफी ने आज क्रिएटर्स के लिये अपने पहले एक्‍सीलेरेटर प्रोग्राम ‘ग्राफी सेलेक्ट’ के लॉन्‍च की घोषणा की है। 3 महीने के इस अपनी तरह के पहले क्रिएटर एक्‍सीलेरेटर प्रोग्राम का लक्ष्‍य उभरते क्रिएटर्स को सही मेंटरशिप, सीड फंडिंग और रिसोर्सेस प्रदान करना है, ताकि उन्‍हें अपने कॅरियर में आगे बढ़ने में मदद मिले।

इस पहल को अनूठा बनाने वाला तथ्‍य यह है कि पहली बार, भारत के श्रेष्‍ठतम मेंटर्स मिलकर लर्निंग्‍स तैयार करेंगे और उन्‍हें खास लाइव इंटरैक्टिव सेशंस में पेश करेंगे। ग्राफी सेलेक्ट के मेंटर्स विभिन्‍न कैटेगरीज के टॉप क्रिएटर्स हैं, जैसे गौरव तनेजा, ध्रुव राठी, रणवीर अलाहबादिया, बरखा सिंह, बीयू निक, अंकुर वारिकू, दीपा खोसला और छवि मित्‍तल (एसआईटी)।

ग्राफी के को-फाउंडर और सीईओ सुमित जैन ने ग्राफी सेलेक्ट के बारे में कहा, ‘’क्रिएटर इकोनॉमी उछाल पर है, लेकिन सही मार्गदर्शन, मेंटरशिप और फंड की कमी के कारण कुछ ही ऐसे लोग हैं, जो कंटेन्‍ट बनाने के अपने जुनून को पूरा करने में सक्षम हैं। सीमित संसाधनों के साथ काम करना ऐसे क्रिएटर्स के लिये थकाने वाला हो सकता है, जो मूलरूप से डिजिटल दुनिया के वाहक हैं। यहाँ ग्राफी सेलेक्ट का काम आता है। हर कंटेन्‍ट क्रिएटर की कॅकैरियर से जुड़ी आकांक्षाओं को गति देने और उनके जुनून को कमाई में बदलने के लक्ष्‍य से, ग्राफी सेलेक्ट भारत के टॉप क्रिएटर्स को लॉन्‍च करने वाला गेटवे बनना चाहता है।‘’

ग्राफी सेलेक्ट सीखने और बढ़ने के लिये एक बड़ा मौका देगा, जिसमें 30+ एक्‍सक्‍लूसिव लाइव सेशंस, साप्‍ताहिक असाइनमेंट्स, कस्‍टमाइज्‍ड मासिक लक्ष्‍य, और मेंटर्स के साथ लॉन्‍चपैड इवेंट्स होंगे। इसके अलावा, क्रिएटर्स को सीड फंडिंग पाने और ‘इंडियाज टॉप क्रिएटर्स’ क्‍लब का हिस्‍सा बनने का मौका भी मिलेगा।

क्रिएटर्स चयन की एक कठोर प्रक्रिया से गुजरेंगे, जिसका लक्ष्‍य है ऑडियंस को बांधे रखने की कुशलता वाला कंटेन्‍ट बनाने का जुनून रखने वालों की पहचान करना। चयनित अभ्‍यर्थी के लिये यह तीन महीने का सफर 1 सितंबर, 2021 से शुरू होगा।

इस प्रोग्राम में आवेदन करने के लिये, अभ्‍यर्थी https://graphy.com/select पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। आवेदन अगस्‍त 2021 के मध्‍य तक स्‍वीकार होंगे।

ग्राफी के विषय में:

ग्राफी, अनएकेडमी ग्रुप की एक कंपनी है, जिसे एज्‍युकेशनल कंटेन्‍ट क्रिएटर्स के लिये एक प्‍लेटफॉर्म के तौर पर बनाया गया था, ताकि वे अपने ऑडियंस बढ़ा सकें, अपनी कुशलताओं से कमा सकें और समूह-आधारित लाइव कोर्सेस की मेजबानी कर सकें। यह प्‍लेटफॉर्म 60 सेकंड के भीतर क्रिएटर्स का अपना ऑनलाइन स्‍कूल लॉन्‍च करने में मदद करता है। ग्राफी के पास 300 से ज्‍यादा एक्टिव क्रिएटर्स हैं, जिनमें विश्‍वनाथन आनंद, कामिया जानी, और विदित गुजराती जैसे लोग शामिल हैं। ग्राफी का नेतृत्‍व  उसके को-फाउंडर्स- सुशील कुमार, सुमित जैन और शोभित बाकलीवाल द्वारा किया जाता है।

 

About Manish Mathur