पैकॉन पावर ने लॉन्च की एआरजी ब्राण्ड की नई बैटरी रेंज

Editor – Dinesh Bharadwaj
जयपुर, 27 अगस्त। इंदौर स्थित पैकॉन पावर प्रा. लिमिटेड का प्रोडक्ट लॉन्च और सेल्स मीट होटल केके रॉयल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पैकॉन पावर के एमडी राजेन्द्र अग्रवाल व सीईओ गोल्डी अग्रवाल के मार्गदर्शन में कंपनी के सीओओ नवीन श्रीवास्तव, जनरल मैनेजर मनीष खुल्लर तथा राजस्थान जोनल मैनेजर अभय सिंह ने एआरजी ब्राण्ड की नई बैटरी की रेंज बाजार में प्रस्तुत की। इस बैटरी रेंज में बैकअप, इनवर्टर, टू-व्हीलर, ऑटोमोटिव एवं ई-रिक्शा बैटरी शामिल हैं।
पैकॉन पावर प्रा. लिमिटेड के सीओओ नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि ई-व्हीकल और सोलर पावर जैसी वैकल्पिक ऊर्जा के संबंध में सरकार की नई पॉलिसी के कारण भारतीय बाजार में बैटरीज की मांग बढ़ रही है, जिसे पूरा करने के लिए कंपनी घरेलू और परिवहन क्षेत्रों के लिए एआरजी ब्राण्ड के तहत नए उत्पाद लेकर आई है। इसी को देखते हुए पैकॉन पावर ने इनवर्टर, ई-रिक्शा, ऑटोमोटिव, बैकअप के साथ ही टू-व्हीलर के लिए नए उत्पाद पेश किए हैं। पैकॉन पावर देश भर में 11 ब्रान्च ऑफिस, 25 राज्यों में 4500 से अधिक डीलर्स व डिस्ट्रीब्यूटर्स के मजबूत नेटवर्क के साथ बैटरी निर्माण और विपणन का कार्य कर रही है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए बैटरी व अन्य संबंधी उत्पाद इंदौर स्थित प्लांट में तैयार कर देश भर में बेचे जा रहे हैं। कंपनी वर्ष 2025 तक अपना कारोबार 500 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य रखती है।

About Manish Mathur