सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जयपुर रेल मंडल के  स्टेशनों पर लगाया जा रहा टॉक बेक सिस्टम

Editor – Dinesh Bharadwaj
जयपुर , 25 अगस्त । कोरोना काल में  मास्क और सेनेटाइजर के साथ साथ सामाजिक दूरी बनाए रखना भी अति आवश्यक है। इसी क्रम में कोविड़ प्रोटोकॉल की अनुपालना के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री नरेंद्र के  निर्देशानुसार जयपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थित टिकट घरों में टॉक बेक सिस्टम लगाए जा रहे हैं। इस सिस्टम से यात्री उचित दूरी का पालन करते हुआ रेल कर्मचारी से अपना टिकट बनवा या रद्द करवा सकता है या यात्रा संबंधी कोई जानकारी ले सकता है। ये सिस्टम आरक्षण कार्यालयों एवम सामान्य टिकट मिलने वाले बुकिंग ऑफिस के साथ साथ पूछताछ कार्यालयों में भी लगाए जा रहें है। वर्तमान में यह जयपुर जंक्शन  और दुर्गापुरा  स्टेशन  पर लगाया जा चुका है।  गांधीनगर जयपुर, फुलेरा, रींगस, गेटोर जगतपुरा, बांदीकुई , अलवर, रेवाड़ी, सीकर सहित कुल 123 स्टेशनों पर भी ये सिस्टम लगाए जा रहे हैं। इस तरह के टॉक बेक सिस्टम रेलवे अस्पतालों में भी लगाए जायेंगे। इस सिस्टम की प्रति इकाई की लागत 7,415 रुपए है।

About Manish Mathur