डेल्हिवरी, स्पॉ्टन का अधिग्रहण करके भारत की अग्रणी बी2बी एक्सलप्रेस लॉजिस्टिक्स कंपनियों में से एक बनी

मुंबई, 27 अगस्‍त, 2021: डेल्हिवरी, जो भारत की अग्रणी समग्र लॉजिस्टिक्‍स, एवं आपूर्ति श्रृंखला सेवा कंपनियों में से एक है, ने बेंगलुरू-स्थित स्‍पॉटन लॉजिस्टिक्‍स के अधिग्रहण की पुष्टि की। इस कदम से डेल्हिवरी की मौजूदा बी2बी क्षमताएं और अधिक मज़बूत हो जायेंगी।

इस घोषणा पर प्रतिक्रिया जताते हुए, डेल्हिवरी के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, साहिल बरुआ ने कहा, ‘’यह प्रगति विकासोन्‍मुखी बनने और हमारे प्रत्‍येक बिजनेस लाइन को बढ़ाने के हमारे उद्देश्‍य के अनुरूप है। 10 वर्षों में, डेल्हिवरी ने बी2सी लॉजिस्टिक्‍स में अपना अग्रणी स्‍थान बनाया है और अब हमारे घटक, ट्रकलोड बिजनेस को स्पॉटन के साथ जोड़कर, हम बी2बी एक्‍सप्रेस में भी अपनी वैसी ही मजबूत स्थिति कायम करने की दिशा में अग्रसर होंगे। ज्‍यादा महत्‍व की बात यह है कि हम डेल्हिवरी और स्‍पॉटन दोनों के ग्राहकों को हमारे बी2सी एवं बी2बी एक्‍सप्रेस व्‍यवसायों की सहक्रियाओं का लाभ प्रदान करने की स्थिति में हैं, और हमारी समग्र आपूर्ति श्रृंखला क्षमताएं काफी बढ़ जायेंगी।‘’

स्पॉटन लॉजिस्टिक्स के प्रबंध निदेशक, अभिक मित्रा ने कहा, स्पॉटन टीम और मैं डेल्हिवरी की विकास और मूल्य-निर्माण की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं। डेल्हिवरी टीम ने थोड़े समय में भारत में लॉजिस्टिक्स एवं आपूर्ति श्रृंखला सेवा कंपनी के रूप में समग्र रूप से अग्रणी बनाने में जबरदस्‍त काम किया है। स्पॉटन को ग्राहक संबंधों और सेवा की गुणवत्ता, पेशेवर प्रबंधन और प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जाना जाता है, और डेल्हिवरी में भी ये सारी विशेषताएं मौजूद हैं और इस प्रकार, हम भारत की अग्रणी लॉजिस्टिक्‍स कंपनियों में से एक बन चुके हैं।

हम लोगों, प्रौद्योगिकी, नेटवर्क और बुनियादी ढांचे में अपने निवेश के माध्यम से अपने ग्राहकों के कारोबार को बेहतर बनाने के लिए निवेश करना जारी रखेंगे। हमारी टीमों और हमारे व्यापार भागीदारों के पास विकास के महत्वपूर्ण अवसरों के साथ एक बहुत बड़े संगठन का हिस्सा बनने का अवसर होगा।‘’

डेल्हिवरी के चीफ बिजनेस ऑफिसर, संदीप बरासिया ने भी बताया, ‘’स्पॉटन एक बेहतरीन कंपनी है। अभिक और टीम ने कंपनी के निर्माण में शानदार काम किया है। हमें पूरी स्पॉटन टीम का डेल्हिवरी में स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह साझा मूल्यों वाली और उच्च गुणवत्ता वाली दो कंपनियों का एक साथ आना है। प्रौद्योगिकी और डेटा से जुड़ी हमारी संयुक्‍त क्षमताएं हमें अपने ग्राहकों के लिए नए समाधान विकसित करने में सक्षम बनाएंगी और हम  माल ढुलाई (फ्रेट) के नए वर्टिकल्‍स में प्रवेश कर सकेंगे।‘’

समारा कैपिटल और एक्‍सपोनेंशिया जिन्‍होंने साथ मिलकर वर्ष 2018 में आईईपी से स्‍पॉटन का अधिग्रहण किया, वो ट्रांजेक्‍शन के जरिए नकदी रूप से पूरी तरह से बाहर हो रही हैं।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, वित्‍तीय सलाहकार रही और शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी इस ट्रांजेक्‍शन में डेल्हिवरी के कानूनी सलाहकार रही।

डेल्हिवरी के विषय में

डेल्हिवरी भारत में एक अग्रणी एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सर्विसेज कंपनी है। अपने राष्ट्रव्यापी नेटवर्क जिसमें 19,400 से अधिक पिन कोड शामिल हैं, के साथ, यह कंपनी समग्र लॉजिस्टिक्‍स सेवाएं प्रदान करती हैं, जैसे कि एक्सप्रेस पार्सल परिवहन, एलटीएल और एफटीएल फ्रेट, रिवर्स लॉजिस्टिक्स, क्रॉस-बॉर्डर, बी2बी और बी2सी वेयरहाउसिंग, एंड-टू-एंड आपूर्ति श्रृंखला सेवाएं एवं तकनीकी सेवाएं। डेल्हिवरी ने स्थापना के बाद से सफलतापूर्वक 1 बिलियन से अधिक शिपमेंट को पूरा किया है और आज 17,000 से अधिक ग्राहकों के साथ काम करती है, जिसमें बड़े और छोटे ई-कॉमर्स प्रतिभागी, एसएमई और अन्य उद्यम और ब्रांड शामिल हैं। डेल्हिवरी के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया  www.delhivery.com पर जाएं

 

स्‍पॉटन लॉजिस्टिक्‍स के विषय में

स्पॉटन लॉजिस्टिक्स, जोकि एक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी-संचालित लॉजिस्टिक्स कंपनी है, भारत की प्रमुख मल्टीमॉडल एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस कंपनी है। कंपनी ने अपनी यात्रा 2012 में शुरू की थी जब निजी इक्विटी फर्म इंडिया इक्विटी पार्टनर्स ने टीएनटी इंडिया से घरेलू कारोबार खरीदा था। 2018 में, स्पॉटन ने अपने विकास के अगले चरण का निर्माण करने के लिए समारा कैपिटल और एक्सपोनेंशिया फंड पार्टनर्स के नेतृत्व में निवेशकों के एक संघ के साथ भागीदारी की। एक अच्छी तरह से स्थापित नेटवर्क, और पेशेवर संसाधन इसे हाई-टेक, ऑटोमोटिव, इंजीनियरिंग, फार्मास्युटिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स, और लाइफस्टाइल, रिटेल और ईकामर्स सहित उद्योगों की एक सरणी में ग्राहकों की सेवा करने की अनुमति देता है।

About Manish Mathur