जयपुर,31 अगस्त, 2021: कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर एकादशी फाउंडेशन द्वारा जयपुर शहर के कच्ची बस्तियों के जरूरतमंद बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण की झांखी तैयार की गयी एवं नृत्य व दंडिया उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन किया गया।
इसी के साथ मालवीय नगर वार्ड नंबर 127 की क्षेत्रीय पार्षद जयश्रीगर्ग ने एकादशी फाउंडेशन को कृष्णजन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर एकदशी फाउंडेशन को दो सिलाई मशीन दान करने की घोषणा की और उन्होंने बताया की मालवीय नगर स्थित कच्ची बस्तियों के जरूरतमंद बच्चों द्वारा राधाकृष्ण की झाखी तैयार की गयी एवं उन्होंन बताया की नृत्य व दंडिया उत्सव मे कृष्ण राधा का आशीर्वाद लिया बच्चों को गिफ्ट्स भेट किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि नेंनपुरिया, भूपेंद्र चौहान , साहिल कुमावत व ओर कुंदन शर्मा रहे।
पत्रिका जगत Positive Journalism