Editor-Manish Mathur
जयपुर 11 अगस्त, 2021ः कोरोना की दूसरी लहर मैं पड़ी ऑक्सीजन की कमी से इसके महत्व को समझते हुए अनन्य सोच सेवा संस्थान की की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम वैशाली नगर स्थित रीगल क्लब में किया गया। इस दौरान मिस आईकॉनिक राजस्थान की मॉडल ने विभिन्न किस्मों के पौधे क्लब परिसर में रोपे ।
-पोस्टर के जरिए दीया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम मैं मॉडल ने विभिन्न प्रकार के पर्यावरण संरक्षण के लोगो के पोस्टर के साथ रैंप वॉक की। संस्था अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान कार्यक्रम में रवि शर्मा, मुकेश सैनी, कपिल, शाद, नवीन अंजू राठौर दिव्या शेखावत मंजरी प्रिया उन्नति गुप्ता वैशाली प्रधान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
पत्रिका जगत Positive Journalism