मुंबई, 21 सितंबर, 2021- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने जेसीबी इंटरनेशनल नेटवर्क पर यूनियन बैंक रुपे वेलनेस कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी की है। यह एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है, जो दुनियाभर में व्यापक स्तर पर स्वीकार किया जाता है। यह कार्ड ग्राहकों की जीवनशैली, फिटनेस, कायाकल्प, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल पर फोकस करता है। यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड के साथ उपभोक्ता देशभर के चुनिंदा जिमों में 15-30 दिनों की कॉम्प्लीमंेट्री जिम सदस्यता का लाभ उठा सकेंगे। इन जिमों के मौजूदा सदस्यों को इस कार्ड का उपयोग करके अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करते समय 40-50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह भारत के शीर्ष शहरों में हर साल एक कॉम्प्लीमंेट्री गोल्फ गेम या लेसंस के साथ 20 से अधिक प्रीमियम गोल्फ कोर्स के लिए रियायती पहुंच प्रदान करेगा।
यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्डधारक एक वर्ष में एक कॉम्प्लीमंेट्री प्रीमियम स्वास्थ्य जांच पैकेज के हकदार भी होंगे। कॉम्प्लीमंेट्री पैकेज का उपयोग करने के बाद भी वे रियायती दरों पर स्वास्थ्य जांच के लिए जा सकते हैं। कार्डधारक 100 से अधिक आउटलेट्स पर मासिक समग्र स्पा सेशंस के साथ हर साल एक कॉम्प्लीमेंट्री वेलनेस उपचार के साथ-साथ पूरे वर्ष छूट वाले सेशंस का लाभ उठाने में भी सक्षम होंगे। इसके अतिरिक्त, ग्राहक यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पूरे भारत में प्रति तिमाही में दो बार 30 से अधिक घरेलू हवाईअड्डा लाउंज का निशुल्क उपयोग कर सकते हैं।
इस कार्ड की लॉन्चिंग पर बोलते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ श्री राजकिरण राय जी ने कहा, ‘‘हम यूनियन बैंक रुपे वेलनेस कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी करके खुशी का अनुभव कर रहे हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हम ग्राहकों की बढ़ती और बदलती जरूरतों को पूरा करने वाले नए ऑफर्स पेश करने का लगातार प्रयास करते हैं। हमें विश्वास है कि यह अनूठा वेलनेस कार्ड ग्राहकों को उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष ऑफर्स का लाभ उठाने के साथ-साथ उन्हें अधिक बचत करने में भी सशक्त बनाएगा।’’
जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीओओ श्री योशिकी कानेको ने कहा, ‘‘हमें भारत में अपने रुपे जेसीबी ग्लोबल क्रेडिट कार्ड को जारी करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जैसे प्रतिष्ठित साझेदार के साथ शुरुआत करने पर गर्व है। यह भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक है और इसका एक समृद्ध बैंकिंग इतिहास और विरासत है। मुझे यकीन है कि इस नए और अनूठे क्रेडिट कार्ड को लोगों की ओर से भरपूर सराहना मिलेगी और इसे अनूठी विशेषताओं के लिए लोग बहुत पसंद करेंगे। इसे दुनियाभर में व्यापक स्तर पर स्वीकार किया जाता है और साथ ही इसके माध्यम से प्रमुख गंतव्य देशों में विशेष लाउंज का उपयोग किया जा सकता है और जेसीबी के माध्यम से इसके साथ बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय व्यापारी ऑफ़र भी मिलते हैं। हम अपने सम्मानित साझेदार एनपीसीआई के साथ मिलकर आगे भी काम करना चाहते हैं, ताकि हमारे भारतीय जारीकर्ताओं के लिए अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ भुगतान तकनीक ला सकें, क्योंकि हम जानते हैं कि एनपीसीआई ने अपने ग्राहकों के लिए हमेशा नए और महत्वपूर्ण प्रोडक्ट पेश किए हैं।’’
एनपीसीआई की सीओओ सुश्री प्रवीणा राय ने कहा, ‘‘देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च करना हमारे लिए सम्मान की बात है। यह समर्पित कार्ड विशेष रूप से ग्राहकों की जीवन शैली की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ग्राहकों को पेश किए जाने वाले वेलनेस पैकेजों की श्रेणी को देखते हुए हमें विश्वास है कि यह कार्ड उपयोगकर्ताओं को एक बेहतर और समृद्ध अनुभव प्रदान करेगा। हमें उम्मीद है कि यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण के मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करेगा।’’
पत्रिका जगत Positive Journalism