Editor – Dinesh Bharadwaj
जयपुर, 30 अक्टूबर। साल के सबसे बड़े पर्व दिवाली के उपलक्ष में कल जयपुर के पांच सितारा होटल क्लार्स आमेर में ‘शादियां ब्राइडल फैशन एण्ड ज्वैलरी शो – सीजन 2’ का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान टूरिज्म, बीकाजी और महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस शो में डिज़ाइनर्स और ज्वैलर्स राजस्थान की कला एवं प्रदेश के हैरिटेज से प्रेरित कलेक्शन, जिसमें गोटा पत्ती, जरी, जरदोजी, सोने-चांदी से बने पोषाकों प्रदर्शित करेंगे।
शो के दौरान पांच फैशन राउंड्स होंगे जिसमें शो ओपनिंग विमल साड़ी एम्पोरियम द्वारा होगा, जिसमें वे ब्राइडल लेहंगा, हेवी साड़ीस को शोकेस करेंगे। साथ ही आरजे ज्वैलर्स बाय अभिषेक सोनी अपने हैवी जड़ाऊ, पोल्की, कुंदन मीणा ज्वेलरी को प्रस्तुत करेंगे।

दूसरे राउंड में जोधपुर से डिज़ाइनर विशाल राठौड़ अपने मेन्स कलेक्शन को मंच पर उतरेंगे। शो के तीसरे राउंड में जश्न से डिज़ाइनर अनुराधा राठौड़ और हर्षिका राणावत का कलेक्शन राजस्थान की महारानियों से प्रेरित होगा। जिसके साथ श्री हरी ज्वेल्स और आर्ट्स अपने हैवी डिज़ाइनर ज्वेलरी को मंच पर प्रस्तित करेंगे। शो के प्री फिनाले में प्रेरणा डिज़ाइनर स्टूडियो अपना विंटेज मेन्स कलेक्शन शोकेस करेंगी। वहीं शो की ग्रैंड फिनाले डिज़ाइनर नेहा अस्थाना मीणा करेंगी, साथ ही श्री राम जूलर्स अपनी कुंदन मीणा ज्वैलरी को प्रेजेंट करेंगे।इस राउंड की शोस्टॉपर फेमिना मिस इंडिया और मिस इंडिया इंटरनेशनल 2021 ज़ोया अफ़रोज़ रहेंगी। इसी के साथ मेकअप एंड हेयर एक्सपर्ट जस्सी छाबरा सभी मॉडल्स को ट्रेंडिंग ब्राइडल लुक और हेयर से तैयार करेंगी। शो का डायरेक्शन दिल्ली के कपिल गौरी करेंगे। साथ ही दिल्ली के मेल और फिमेल माॅडलस शो में डिजायनर्स कलेक्शन शोकेस करेंगे।
पत्रिका जगत Positive Journalism