एडिटर – दिनेस भारद्वाज

जयपुर। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर के यूथ ने 73 किमी की साइकिलिंग कर लोगों को स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। राजस्थान रोड राइडर्स की ओर से आयोजित की गई इस साइकिल रन में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
राजस्थान रोड राइडर्स के सचिव बृजेंद्र सिंह ने बताया कि साइकिल रन की दूरी 73 किलोमीटर इसीलिए रखी गई क्योंकि इस साल हम 73 वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। 50 के करीब साइकिलिस्ट अमर जवान ज्योति से साइकिल रन शुरू की और शहर का 73 किलोमीटर का चक्कर लगाकर वापस अमर जवान ज्योति पहुंचे। तेजी से स्वस्थ जीवन में बढ़ती बीमारियों को देखते हुए लोगों को साइकिलिंग के फायदे बताए और स्वस्थ जीवन जीने के लिए साइकिल चलाने की महत्ता बताई।
इस दौरान साइकिलिस्टों ने जयपुर के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। साइकिल रन में 50 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाया और भविष्य में भी इसी तरह लोगों को साइकलिंग को लेकर जागरूक करने का प्रण लिया।
पत्रिका जगत Positive Journalism