रेल  यात्रियों को सस्ते दर पर दवाई देगा दवा दोस्त

एडिटर – दिनेश भारद्वाज

जयपुर। जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अब सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध होंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र के निर्देशानुसार जयपुर स्टेशन पर एक मेडिकल स्टोर खोला गया है जिसे दवा दोस्त नामक फर्म द्वारा चलाया जाएगा। इस मेडिकल स्टोर का सोमवार को स्टेशन निदेशक जी सी गुप्ता ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारभ किया। मेडिकल स्टोर पर सभी प्रकार की  जेनेरिक दवाइयां  80 प्रतिशत तक छूट पर उपलब्ध रहेंगी। साथ ही कोरोना जांच किट तथा कई अन्य प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी सामग्रियां अत्याधिक रियायती दरों पर उपलब्ध रहेगी।  मेडिकल स्टोर के शुभारंभ के समय गुप्ता के साथ दवा दोस्त कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संबित ने सफाई कर्मियों, वेंडरों , आदि को निःशुल्क मेडिकल किट  का वितरण किया जिसमे सैनिटाइजर, मास्क, जिंक और विटामिन की गोली इत्यादि सामग्रियां दी गई।

About Manish Mathur