अपने पुराने Realme 8S को एक्सचेंज करें लावा ProudlyIndian Agni 5G के साथ

नई दिल्ली, 04 जनवरी, 2022: भारतीय स्मार्टफोन ब्राण्ड लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए अपनी तरह के अनूठे एक्सचेंज ऑफर की घोषणा की है। अब आप Realme 8S को एक्सचेंज कर लावा का सबसे चर्चित 5G स्मार्टफोन- अग्नि ले सकते हैं। रियलमी 8एस के 6 जीबी और 8 जीबी- दोनों वेरिएन्ट्स के बदले यूज़र इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

ये दोनों फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट पर चलते हैं, लावा Agni 5G 6.78’’ स्क्रीन और क्वैड रियर कैमरा (64+5+2+2 एमपी) के साथ आता है, वहीं रियलमी 8एस 6.5’’ स्क्रीन और सिर्फ एक ट्रिपल कैमरा (64+2+2 एमपी) के साथ आता है। तो अगर आप भी नए साल की शुरूआत नए तरीके से करना चाहते हैं, तो अपने पुराने Realme 8S को लावा के नए Agni 5G स्मार्टफोन से एक्सचेंज कर लीजिए, जो अब वाईडवाईन एल1 सपोर्ट के साथ भी आता है। दोनों डिवाइसेज़ एक ही कीमत पर उपलब्ध हैं, लेकिन Agni 5G में रियलमी 8एस की तुलना में कहीं अधिक फीचर्स हैं।

वर्तमान में यह ऑफर 3 जनवरी से 7 जनवरी 2022 के बीच देश भर में उपलब्ध है। Realme 8S के यूज़र्स लावा के ई-स्टोर पर ऑनलाईन फॉर्म भर सकते हैं और Realme 8S को एक्सचेंज कर नया Agni 5G फोन पा सकते हैं। लावा की ओर से अग्नि मित्र (हर 5G स्मार्टफोन के लिए अपनी तरह का अनूठा और समर्पित कस्टमर सर्विस एक्ज़क्टिव) एक्सचेंज प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप से सहयोग प्रदान करेगा।

लावा Agni 5G के बारे में

लावा Agni 5G, मीडियाटेक के नए चिपसेट- डाइमेंसिटी 810, बड़े 6.78” FHD+IPS पंच होल डिस्प्ले और 90 Hz रिफ्रैश रेट से पावर्ड है तथा 8GB RAM  और 128 GB ROM और लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फायरी ब्लू मैट फिनिश की फिंगरप्रिन्ट रेज़िस्टेन्ट बॉडी के बीच अग्नि का क्वैड कैमरा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। 64 एमपी प्राइमरी कैमरा, 5 एमपी वाईड एंगल कैमरा, 2 एमपी डेप्थ कैमरा एवं 2 एमपी कैमरा, फोटोग्राफी का शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। फोन के 16 एमपी फ्रन्ट कैमरा के साथ आप बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं। अग्नि 5000 mAh की बड़ी बैटरी और 30W सुपरफास्ट चार्जर के साथ आता है।

About Manish Mathur