वार्डविज़र्ड ने दिसम्बर 2021 में बेचे 3860 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन जनवरी 2022 में पहले ‘मेड इन इंडिया’ हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के लाॅन्च के लिए तैयार

नई दिल्ली, 04 जनवरी, 2022ः अपने लोकप्रिय माॅडलों की बिक्री में लगातार तेजी जारी रखते हुए देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के ब्राण्ड ‘जाॅय ई-बाईक’ के अग्रणी निर्माता वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड (बीएसई कोडः 538970) ने दिसम्बर 2021 में 3860 युनिट्स बेची हैं।

इलेक्ट्रिक-दोपहिया वाहनों की ओर बढ़ते रूझानों के बीच कंपनी ने दिसम्बर 2020 की तुलना में 548 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जब कंपनी ने कुल 595 युनिट्स बेची थीं।

उल्लेखनीय है कि कंपनी इस वित्तीय वर्ष की पहली तीन तिमाहियों (अप्रैल-दिसम्बर 2021) में इलेक्ट्रिक स्कूटरों और मोटरसाइकलों की 17,000 से अधिक (17,376) युनिट्स बेच चुकी है, इस दृष्टि से पिछले साल की समान अवधि की तुलना में कंपनी ने 570 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। तीसरी तिमाही में पहली बार वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड की बिक्री का आंकड़ा 10,000 युनिट्स के पार पहुंच गया।

कंपनी के इस रिकाॅर्ड तोड़ परफोर्मेन्स पर बात करते हुए श्रीमति शीतल भालेराव, चीफ़ आॅपरेशन्स आॅफिसर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा ‘‘इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन आज बड़ी संख्या में शहरी एवं अर्द्ध शहरी परिवारों का हिस्सा बन रहे हैं। देश में हरित परिवहन क्रान्ति से प्रेरित इलेक्ट्रिक वाहन आज बहुत से राइडरों की पहली पसंद बन गए हैं। हाई-स्पीड स्कूटर माॅडलों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी आगामी वाइब्रेन्ट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान अपने पहले ‘मेड-इन-इंडिया’ हाई स्पीड स्कूटर माॅडल का लाॅन्च करने जा रही है। आने वाले समय में भी बाज़ार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी देश भर में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाना जारी रखेगी और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योगके विकास को बढ़ावा देने के लिए निवेश करती रहेगी।’’

जनवरी से दिसम्बर 2021 के मुख्य बिन्दु

नई आॅटोमेटिक असेम्बली लाईन -अक्टूबर 2021 से वड़ोदरा मैनुफैक्चरिंग प्लांट में नई आॅटोमेटिक असेम्बली लाईन के साथ सालाना उत्पादन क्षमता को एक लाख युनिट से बढ़ाकर एक ही पारी में दो लाख युनिट्स तक पहुंचाने की घोषणा की।

नया निवेश -गुजरात में इलेक्ट्रिक वाहनो के अनुसंधान एवं विकास के लिए रु 500 करोड़ के निवेश के साथ गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
नेटवर्क में विस्तार -महाराष्ट्र के पुणे में कम्पंनी स्वामित्व के एक्सक्लुज़िव ‘जाॅय ई-बाईक’ एक्सपीरिएंस सेंटर का उद्घाटन किया। जल्द ही महाराष्ट्र में तीन और एक्सक्लुज़िव एक्सपीरिएंस सेंटर खोलने की योजना
-गुवाहाटी में दो एक्सक्लुज़िव डीलरशिप्स के साथ असम के बाज़ार में प्रवेश किया
-गुजरात में 20 नई डीलरशिप्स का उद्घाटन किया
कनेक्टेड मोबिलिटी -उपभोक्ताओं को राइडिंग का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए आधुनिक तकनीक से युक्त क्लाउड आधारित मोबाइल ऐप्लीकेशन ‘जाॅय ई-कनेक्ट’ का लाॅन्च किया।

मार्केटिंग – ब्राण्ड कैम्पेन रुबचत आॅन द मुव के लाॅन्च के साथ नए दर्शकों तक पहुंचने के लिए द कपिल शर्मा शो के साथ साझेदारी की
सीएसआर गतिविधियां युनिट में नियोजित वृक्षरोपण अभियान के साथ विश्व पर्यावरण दिवस का जश्न मनाया
नई युनिट -वड़ोदरा, गुजरात में आधुनिक मैनुफैक्चरिंग युनिट का उद्घाटन किया
काॅर्पोरेट -वड़ोदरा में नए ग्लोबल हैडक्वार्टर का उद्घाटन किया

About Manish Mathur