मुंबई से रवाना होकर राजस्थान के तीन शहरों में दिखेगा बच्चन पांडे का ट्रक

जयपुर, 12 मार्च। बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार की जल्द आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ काफी चर्चा में है। 18 मार्च, होली पर आने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार ट्रक चलाते दिखेंगे। उसी ट्रक को राजस्थान की सड़कों पर देखा जाएगा, जिसके लिए एक सड़क यात्रा की योजना बनाई गई। इस ट्रक को अक्षय ने शनिवार सुबह मुंबई में फ्लैग ऑफ किया, ये ट्रक मुंबई से गुजरात, राजस्थान होते हुए दिल्ली की ओर रुख करेगा। जुहू, मुंबई में स्थित सन-एन-सैंड होटल से शुरू करने के बाद, 13 मार्च को जयपुर में टोंक रोड, जौहरी बाजार से गौरव टावर पर देखा जाएगा।

इस बारे में अक्षय कुमार कहते है कि मेरे सभी चाहने वालो से एक अलग अंदाज़ में जुड़ने के लिए इस रोड मैप को चुना गया। मुंबई से रोड मैप ट्रेवल करते हुए ट्रक सूरत, अहमदाबाद, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और आखिर में गुरुग्राम जाएगा। इस ट्रक पर छपे हुए नंबर पर आप फ़ोन कर के आपको मुझसे जुड़ने का मौका मिलेगा। साथ ही पूरा ट्रक एक सेल्फी बूत के रूप में तब्दील किया गया है जिससे अक्षय के फैंस सेल्फी क्लिक करके अक्षय को टैग कर सकते है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, ‘बच्चन पांडे’, में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज के साथ एक प्रतिभाशाली कलाकारों की कास्ट देखने मिलने वाली है।

About Manish Mathur