– बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने किया गोयल को सम्मानित
– ट्रेंडिंग और स्टाइलिश ज्वेलरी जयपुरवाला.इन के लिए मिला सम्मान

जयपुर, 17 अप्रैल। जयपुर के शिशिर गोयल को महिलाओं की फैशन ज्वेलरी और एक्सेसरीज की सबसे ट्रेंडिंग वेबसाइट के लिए एलीट वेडिंग अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया गया। शहर के होटल डबल ट्री बाय हिलटन में आयोजित एक समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय द्वारा यह पुरस्कार जयपुरवाला.इन के फाउंडर शिशिर गोयल को दिया गया।
इस दौरान शिशिर गोयल ने बताया कि महिलाओं की ट्रेंडिंग ज्वेलरी और एक्सेसरीज में हम कई नवनीत कारीगिरी पेश करते आए है। इनमें सिल्वर, स्टोन, सेमिप्रेशियस और इमीटेशन ज्वेलरी को युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
पत्रिका जगत Positive Journalism