महावीर शर्मा ने फेडरेशन ऑफ राजस्थान इवेंट मैनेजर (फोरम) के नए अध्यक्ष के रूप में शपथ ली

जयपुर, 6 अप्रैल 2022ः फोरम सरकारी, गैर-सरकारी, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विकास संगठनों और निकायों, कानून, निजी फर्मों, व्यक्तिगत ग्राहकों, क्लबों और अन्य सामाजिक निकायों जैसे होटल, यात्रा और एमआईसीई के सामने राजस्थान के इवेंट मैनेजमेंट उद्योग का प्रतिनिधित्व करता है। कल देर रात होटल हिल्टन, 22 गोडम, हवा सड़क में आयोजित एक समारोह में, पूर्व अध्यक्ष श्री हरप्रीत सिंह बग्गा ने जयपुर में जाने-माने नाम महावीर शर्मा को अपना कार्यभार सौंपा। शर्मा को इवेंट उद्योग में 22 से अधिक वर्षों का अनुभव है और जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस), जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, जयपुर एसोसिएशन शो, जयपुर हेरिटेज इंटरनेशनल फेस्टिवल, जोधपुर आरआईएफएफ, जयपुर मैराथन, जयपुर आर्ट समिट, फोरहेक्स फेयर, जयपुर इंटरनेशनल फैशन जैसे कई वैश्विक आयोजनों की कोर टीम के वो संस्थापक सदस्य रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा थे जिन्होंने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर शपथ समारोह की कार्यवाही शुरू की।

नए कार्यकारी में उपाध्यक्ष, श्री अजय चौहान और श्री मोहित माहेश्वरी; महासचिव, श्री हितेंद्र शर्मा; कोषाध्यक्ष, श्री भुवनेश अग्रवाल; संयुक्त सचिव श्री विनीत जैन, प्रियंका दुबे एवं कुलदीप सिंह शामिल हैं। फोरम के नए अध्यक्ष ने कहा कि एसोसिएशन अपनी तरह की एक अनोखी पहल है जो एक शानदार वातावरण में काम करने और दिन-प्रतिदिन प्रगति करने के लिए राजस्थान की अग्रणी और विकासशील इवेंट कंपनियों को एक मंच पर लाने का प्रयास करती है। फोरम एकमात्र क्षेत्रीय संघ है जो अपने सदस्यों के भीतर अपने संवाद का नेतृत्व करना और एक पेशेवर कामकाजी माहौल बनाने के लिए सफलतापूर्वक इस उद्योग के विभिन्न कार्य क्षेत्रों को एक साथ लाता है। यह एक लोकतांत्रिक संगठन है जो इवेंट मैनेजरों को एक साथ आने, उनके अधिकारों और कर्तव्यों की रक्षा करने तथा साथ ही साथ इवेंट मैनेजमेंट उद्योग के विकास के लिए अग्रणी है।

About Manish Mathur