सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने अपनी पदाधिकारी व कार्यकारिणी की घोषणा की

– अध्यक्ष पद पर लड़ेंगे जाने-माने होटल व्यवसाई और समाज सेवी सुरेंद्र सिंह शाहपुरा  
– 17 अप्रैल को श्री राजपुत सभा के प्रांतीय चुनाव होंगे आयोजित

जयपुर, 12 अप्रैल। 17 अप्रैल को होने जा रहे श्री राजपूत सभा के प्रांतीय चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए चुनावी दौड़ में उतर चुके सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने मंगलवार को सभी मेंबर्स को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने नामांकन की घोषणा की साथ ही अपनी 21 पदाधिकारी व कार्यकारिणी के नामों की घोषणा की, जिनमें उपाध्यक्ष डॉ सुमन कंवर बाबरा, सचिव विजय सिंह बाघावास, संयुक्त सचिव विजय सिंह, ओएस दिग्विजय सिंह, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह, कार्य समिति से भंवरी कँवर, जयवीर सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह राजावत, गोविन्द प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह रालवात, गोविन्द प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, देवेंद्र सिंह राजावत, विक्रम सिंह राजावत, सुरेंद्र देव सिंह, अजीत सिंह कानोता, भानु प्रताप सिंह, योगेश्वर सिंह, भवानी सिंह धीरावत, सुमन कंवर नरुका, भगीरथ सिंह हरसोलाव, गजेंद्र सिंह लुहाकना मुख्य रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी को सम्बोधित करते हुए सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कई बड़े मुद्दों पर रौशनी डाली। इन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर राजपूत बंधुओं को चिकित्सा सहायता का भी एक बड़ा मुद्दा है। समाज के बेरोज़गार युवाओं के लिए रोज़गार उपलब्ध कराने की कार्य योजना क्रियान्वित करना। मैं इस चुनाव के माध्यम से सामाजिक लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर विकास के नए आयाम गढ़ना चाहता हूं। साथ ही क्षत्रिय बोर्ड का गठन की सरकार से माँग कर लागू करवाने का प्रयास करुंगा। फिलहाल सभा पर जीएसटी व कर संबंधी मामले चल रहे हैं। मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि संस्था को ऐसी परीस्थितियों से कैसे निकालना है। कैसे इसके वित्तीय लेखे प्रभावी करने है। कैसे पारदर्शिता लानी है। साथ ही इस संस्था को एक प्रभावी लोकतांत्रिक व्यवस्था देने के लिए नए आजीवन सदस्यों को निरंतर जोड़ना।

हेरिटेज होटल शाहपुरा हाउस, होटल शाहपुरा हवेली और कुम्भलविलास, कुंभलगढ़ के साथ सुरेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के प्रमुख होटल व्यवसायी हैं। सुरेंद्र सिंह शाहपुरा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएससी) के पूर्व सदस्य है और वर्तमान में फेडरेशन ऑफ होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई), इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचएआई), राजस्थान के सदस्य हैं। टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल (आरटीपीसी), होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ट्रस्ट के साथ जुड़े हुए है। साथ ही ‘रानी रत्न कुमारी फाउंडेशन’ के माध्यम से, ट्रस्टी, सुरेंद्र सिंह शाहपुरा स्थानीय कारीगरों, कलाकारों, विशेष रूप से महिलाओं को उनके सतत विकास में सहायता और रोजगार प्रदान करके उनकी मदद करते हैं।

About Manish Mathur