गौरांग इंस्टिट्यूट फॉर वैदिक एजुकेशन (GIVE), द्वारा श्री नृसिंह चतुर्दशी तथा GIVE के 15वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम

Editor- Manish Mathur

जयपुर 16 मई: गौरांग इंस्टिट्यूट फॉर वैदिक एजुकेशन (GIVE), द्वारा श्री नृसिंह चतुर्दशी तथा GIVEके 15वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ दिनांक 15मई 2022,रविवार को जयपुर के प्रसिद्ध बिरला ऑडिटोरियम,स्टेच्यु सर्किल में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मयूर यूनिकोटर्स के सी.एम.डी. श्री सुरेश कुमार पोद्दार रहे। इस कार्यक्रमका पूरे भारत से1300 से अधिक भक्तों ने लाभ लिया।इस अवसर पर GIVE संज्ञान गुरुकुल के छात्रों द्वारा भगवान् श्री नृसिंहदेव की लीला पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी।

GIVEके संस्थापक, शिक्षागुरु एवं प्रखर वक्ता डॉ. वृन्दावनचन्द्र दास जी ने इस उपलक्ष्य में संस्था द्वारा विगत 15 वर्षों में प्राप्त उपलब्धियों से सभी को अवगत करवाते हुए बताया कि उन्होंने गोवर्धन-बरसाना रोड में 16 एकड़ भूमि क्रय की है जिसमें एक भव्य मन्दिर, का अंतर्राष्ट्रीयस्तर काभगवद्गीता अध्ययन केंद्र तथा गौशाला का निर्माण होना प्रस्तावित है। साथ ही उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कियदि हम टेंशन मुक्त, शांतिमय एवं पूर्ण सफल जीवन चाहते हैं तो भगवद्गीता के ज्ञान को जीवन में लगाना अत्यंत अनिवार्य है। इसके लिए उन्होंने ब्रजक्षेत्र के महत्त्व को समझाते हुए सभी को इस पुनीत कार्य में सहयोग कर ब्रजवासी बनने का भी आह्वान किया।

About Manish Mathur