कल्याण ज्वैलर्स ने रिटेल ज्वैलर इंडिया अवार्ड्स में ‘सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया अभियान’ का पुरस्कार हासिल किया

मुंबई, 16 अगस्त, 2022: भारत के सबसे बड़े और सबसे पसंदीदा ज्वैलरी ब्रांडों में से एक, कल्याण ज्वैलर्स को आज रिटेल ज्वैलर इंडिया अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया कैंपेन अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जो भारत में आभूषण उद्योग का सबसे पुराना और सबसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म है। कल्याण ज्वैलर्स को डॉटर्स डे के अवसर पर अपने प्रतिष्ठित ‘द स्माइल कैंपेन’ के लिए यह पुरस्कार मिला। रिटेल ज्वैलर इंडिया अवार्ड्स के 17वें संस्करण के अवसर पर उपस्थित, कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक, श्री राजेश कल्याणरमन ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस सम्मान समारोह में भारत के सराफा, रत्न और आभूषण उद्योग के कई सबसे सम्मानित और प्रसिद्ध लीडर्स के साथ-साथ कमोडिटी एक्सचेंजों, सेंट्रल और बुलियन बैंकों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

अपनी तरह के अनूठे सोशल मीडिया अभियान के अंतर्गत, कल्याण ज्वैलर्स ने इनफ्लूएंसर-विपणन आधारित रणनीति को अपनाया। इस रणनीति के तहत, ब्रांड ने 25 ब्लॉगर्स और प्रमुख ओपिनियन लीडर्स का सहयोग लिया जिन्होंने इंस्टाग्राम रील्स, अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट एवं स्टोरीज के जरिए ओरिजनल कंटेंट तैयार किए। इन रील्स एवं पोस्ट्स में हाल ही में लॉन्च किए गए मुहूर्त अ

मुंबई, 16 अगस्त, 2022: भारत के सबसे बड़े और सबसे पसंदीदा ज्वैलरी ब्रांडों में से एक, कल्याण ज्वैलर्स को आज रिटेल ज्वैलर इंडिया अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया कैंपेन अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जो भारत में आभूषण उद्योग का सबसे पुराना और सबसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म है। कल्याण ज्वैलर्स को डॉटर्स डे के अवसर पर अपने प्रतिष्ठित ‘द स्माइल कैंपेन’ के लिए यह पुरस्कार मिला। रिटेल ज्वैलर इंडिया अवार्ड्स के 17वें संस्करण के अवसर पर उपस्थित, कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक, श्री राजेश कल्याणरमन ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस सम्मान समारोह में भारत के सराफा, रत्न और आभूषण उद्योग के कई सबसे सम्मानित और प्रसिद्ध लीडर्स के साथ-साथ कमोडिटी एक्सचेंजों, सेंट्रल और बुलियन बैंकों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

अपनी तरह के अनूठे सोशल मीडिया अभियान के अंतर्गत, कल्याण ज्वैलर्स ने इनफ्लूएंसर-विपणन आधारित रणनीति को अपनाया। इस रणनीति के तहत, ब्रांड ने 25 ब्लॉगर्स और प्रमुख ओपिनियन लीडर्स का सहयोग लिया जिन्होंने इंस्टाग्राम रील्स, अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट एवं स्टोरीज के जरिए ओरिजनल कंटेंट तैयार किए। इन रील्स एवं पोस्ट्स में हाल ही में लॉन्च किए गए मुहूर्त अभियान के विज्ञापन के पलों एवं संगीत का उपयोग किया गया।

इस अभियान के बाद, ज्वैलरी ब्रांड द्वारा साझा किए गए मुहूर्त आईजीटीवी वीडियो की व्यूअरशिप में 21 गुनी वृद्धि हुई और मात्र 5 दिनों के भीतर इसके व्यूज की संख्या 11,000 से बढ़कर असाधारण 239,714 हो गई। कल्याण ज्वैलर्स द्वारा सप्ताह भर चलाये गये डॉटर्स डे ‘द स्माइल कैंपेन’ को 3.4 मिलियन इंप्रेशन के साथ 1.6 मिलियन इंगेजमेंट और 2.1 मिलियन की पहुंच हासिल हुई।

कल्याण ज्वैलर्स के मुहूर्त विज्ञापन में इनके वैश्विक ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ ने पर्दे पर पिता-पुत्री के बंधन को चित्रित किया। सितारों से जड़े इस विज्ञापन अभियान में, कल्याण ज्वैलर्स के ब्रांड एंबेसडर्स प्रभु गणेशन, अक्किनेनी नागार्जुन, शिवराज कुमार और मंजू वारियर भी देखे गए, जिन्होंने क्षेत्र-विशिष्ट प्रस्तुतियों में भाग लिया।

कल्याण ज्वैलर्स ने डिजिटल और सोशल मीडिया उपस्थिति को मजबूत बनाने पर जोर के साथ अपनी मार्केटिंग रणनीति को बेहतर बनाने के लिए प्रमुख कदम उठाए हैं। पिछले 1 साल में, कल्याण ज्वैलर्स ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर #IAmMoreThanEnough अभियान से प्रतिष्ठित अभियान शुरू किए हैं, जिसमें महिलाओं को उनकी व्यक्तिगत पहचान एवं विशिष्ट अंदाज को बनाए रखते हुए सामाजिक आख्यानों एवं सामाजिक रचनाओं को चुनौती देने की अपील की गई है, जबकि #TrustIseverything और #MuhuratAtHome जैसे अभियानों के जरिए मूल रूप से परिवार के सदस्यों के बीच मजबूत बंधन और इससे जुड़े विश्वास की भावना पर जोर दिया गया है।

भियान के विज्ञापन के पलों एवं संगीत का उपयोग किया गया।

इस अभियान के बाद, ज्वैलरी ब्रांड द्वारा साझा किए गए मुहूर्त आईजीटीवी वीडियो की व्यूअरशिप में 21 गुनी वृद्धि हुई और मात्र 5 दिनों के भीतर इसके व्यूज की संख्या 11,000 से बढ़कर असाधारण 239,714 हो गई। कल्याण ज्वैलर्स द्वारा सप्ताह भर चलाये गये डॉटर्स डे ‘द स्माइल कैंपेन’ को 3.4 मिलियन इंप्रेशन के साथ 1.6 मिलियन इंगेजमेंट और 2.1 मिलियन की पहुंच हासिल हुई।

कल्याण ज्वैलर्स के मुहूर्त विज्ञापन में इनके वैश्विक ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ ने पर्दे पर पिता-पुत्री के बंधन को चित्रित किया। सितारों से जड़े इस विज्ञापन अभियान में, कल्याण ज्वैलर्स के ब्रांड एंबेसडर्स प्रभु गणेशन, अक्किनेनी नागार्जुन, शिवराज कुमार और मंजू वारियर भी देखे गए, जिन्होंने क्षेत्र-विशिष्ट प्रस्तुतियों में भाग लिया।

कल्याण ज्वैलर्स ने डिजिटल और सोशल मीडिया उपस्थिति को मजबूत बनाने पर जोर के साथ अपनी मार्केटिंग रणनीति को बेहतर बनाने के लिए प्रमुख कदम उठाए हैं। पिछले 1 साल में, कल्याण ज्वैलर्स ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर #IAmMoreThanEnough अभियान से प्रतिष्ठित अभियान शुरू किए हैं, जिसमें महिलाओं को उनकी व्यक्तिगत पहचान एवं विशिष्ट अंदाज को बनाए रखते हुए सामाजिक आख्यानों एवं सामाजिक रचनाओं को चुनौती देने की अपील की गई है, जबकि #TrustIseverything और #MuhuratAtHome जैसे अभियानों के जरिए मूल रूप से परिवार के सदस्यों के बीच मजबूत बंधन और इससे जुड़े विश्वास की भावना पर जोर दिया गया है।

About Manish Mathur