सेंट जेवियर विद्यालय में 79वा स्पोर्ट्स डे

जयपुर, नवंबर 26th 2022 : जयपुर शनिवार नवंबर 26 2022 सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 79 स्पोर्ट्स डे का स्कूल परिसर में धूमधाम से आयोजन किया गया विद्यालय में यह रोमांच और जय कारों के बीच उत्साह से भरा दिन था समारोह में मुख्य अतिथि साउथ वेस्टर्न कमान जयपुर (मुख्यालय )के मेजर जनरल (मेडिसिन) एस एस जयसवाल रहे समारोह स्थल पर उनकी अगुवाई स्कूल के प्राचार्य फादर डोमिनिक आरोकियम एस.जे .तथा रेक्टर फादर नेलसन डीसिल्वा एस.जे .ने की मुख्य अतिथि ने जेवियर परिवार के शहीद हुए सैनिकों के स्मृति स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित किया और उन के अतुलनीय बलिदान को याद किया इसके उपरात स्कूल के प्राचार्य ने विद्यालय के राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं का मुख्य अतिथि से परिचय करवाया उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनकी उपलब्धियों की जानकारी ली तथा उनका मनोबल बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की समारोह के इस अवसर पर स्कूल ग्राउंड को उनके कट आउट तथा रंग-बिरंगे झंडू से सजाया गया था समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हेतु स्कूल की गतिविधियों तथा भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी इस अवसर पर आर्मी बैंड की स्वर लहरियों के बीच स्कूल के छात्र छात्राओं ने नयनाभिराम मार्च पास्ट प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली यह एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी आयोजन था जहां चारों सदनों की नजरें पहले स्थान पर थी स्कूल के हेड बॉय और हेड गर्ल द्वारा शपथ दिलाई जाने के साथ छात्रों ने इस खेल भावना में भव्य तरीके से प्रवेश किया कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं मे रिले दौड़ और मार्शल आर्ट सहित विभित्र‌ कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया उन्होंने अपने उजावान प्रदर्शन के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एक बार दौड़ शुरू होने के बाद वातावरण प्रोत्साहन से भर गया सभी प्रदर्शनों ने बहुप्रतीक्षित एथलेटिक कार्यक्रमों के लिए रास्ता बनाया जहां छात्र छात्राओं के लिए विभित्र वर्गो में 100 मीटर ,200 मीटर, एवं 4*100 मीटर रेसेज का आयोजन किया गया जिसमें धावकों ने अपने दम खत का प्रदर्शन किया छात्राओं ने ‘ए ट्रिब्यूट टू‌ कोरोना वायरस’ डानस ड्रिल में करोना काल में अपनी जान पर खेलकर भी मानवता की सेवा करने वालों को याद किया कक्षा 6 से आठ के छात्रों ने मार्शल आर्ट्स में निंजा ड्रिल प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने तेज रफ्तार संगीत पर आत्मरक्षा की युक्तियों का प्रदर्शन किया मुख्य अतिथि मेजर जनरल एस एस जयसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के चहुमुखी विकास में मददगार होते हैं जेवियर स्कूल से निकले विद्यार्थियों ने देश विदेश में अपनी प्रतिभा से एक विशिष्ट स्थान बनाया है और देश सेवा में भी अमूल्य योगदान दिया है मुख्य अतिथि ने खेल दिवस कार्यक्रमों के सफल आयोजन और निष्पादन के लिए स्कूल स्टाफ को बधाई दी समारोह के अंत में स्कूल के पूर्व छात्रों तथा वतर्मान छात्रों के बीच रस्साकशी का आयोजन किया गया स्कूल के उप प्राचार्य श्री एम. पी.बीजु ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, स्कूल के पूर्व छात्र व अभिभावक गढ़ उपस्थित थे

About Manish Mathur